ताज़ा खबर
Home / विदेश / इस देश ने किया एलान भारतीयों को नहीं है वीजा लाने की जरूरत, फ्री एंट्री के साथ घूम सकते हैं यहां

इस देश ने किया एलान भारतीयों को नहीं है वीजा लाने की जरूरत, फ्री एंट्री के साथ घूम सकते हैं यहां

आज के टाइम में वीजा की अहमियत काफी ज्यादा हो गई है, इसको लेकर अधिकतर देशों में सख्त नियम भी बन गए हैं। लेकिन कुछ देश अपना टूरिज्म बढ़ाने के लिए फ्री वीजा की भी सुविधा देने लगे हैं, जिसमें थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर से लेकर अब इस लिस्ट में फिलीपींस देश भी जुड़ गया है। जी हां, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिलीपींस ने भारतीय नागरिकों के लिए दो नए वीजा-फ्री एंट्री विकल्प शुरू किए हैं, जो मई 2025 से लागू होंगे। ये घोषणा फिलीपींस एंबेसी, नई दिल्ली द्वारा की गई है। इसका मतलब है कि अब भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को फिलीपींस की खूबसूरत बीचों और टापुओं की छुट्टी के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी और आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। चलिए आपको फ्री वीजा की पूरी प्रक्रिया बताते हैं।

14 दिन की वीजा फ्री एंट्री

14 दिन की वीजा फ्री एंट्री

अब भारतीय टूरिस्ट बिना वीजा के फिलीपींस घूमने जा सकते हैं, वो भी पूरे 14 दिनों तक। ये सुविधा सिर्फ घूमने के लिए दी जा रही है, न इसे आप बढ़ा सकते हैं और न ही किसी दूसरे वीजा में इसे बदल सकते हैं। फ्री वीजा के साथ आप फिलीपींस के बड़े एयरपोर्ट, समंदर किनारे के बंदरगाह या क्रूज टर्मिनल से भी एंट्री ले सकते हैं।

कैसे मिलेगा 14 दिन के लिए फ्री वीजा

कैसे मिलेगा 14 दिन के लिए फ्री वीजा
  • यात्रा का उद्देश्य सिर्फ घूमना-फिरना होना चाहिए।
  • आपकी यात्रा खत्म होने के बाद भी पासपोर्ट कम से कम छह महीने तक वैलिड होना चाहिए।
  • होटल बुकिंग और वापसी या आगे की यात्रा का टिकट दिखाना जरूरी है।
  • आपके पास इतने पैसे होने चाहिए जिससे आप अपनी पूरी यात्रा का खर्च उठा सकें – इसका सबूत आपको देना होगा।

अब आता है 30 दिन के लिए फ्री वीजा

अब आता है 30 दिन के लिए फ्री वीजा

30 दिन तक भी आप बिना वीजा के घूम सकते हैं। अगर भारतीय नागरिकों के पास ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, कनाडा, शेंगेन देश, सिंगापुर या यूनाइटेड किंगडम के लिए वैलिड वीजा या परमानेंट रेजिडेंसी है, तो वे एक नए नियम के तहत 30 दिन तक बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

30 दिन वीजा के लिए आपके पास क्या होना चाहिए

30 दिन वीजा के लिए आपके पास क्या होना चाहिए
  • ऊपर बताए गए देशों में से किसी एक का वैलिड वीजा या PR होना चाहिए।
  • पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैलिड होना चाहिए।
  • आगे की यात्रा या वापसी की टिकट का सबूत होना चाहिए।
  • फिलीपींस में इमिग्रेशन रिकॉर्ड साफ होना चाहिए (यानि कोई उल्लंघन न हुआ हो)
  • ये वीजा सिर्फ टूरिज्म के लिए है, बढ़ाया नहीं जा सकता।

ई वीजा ऑप्शन यहां भी है

ई वीजा ऑप्शन यहां भी है

जो लोग वीजा-फ्री क्राइटेरिया पर खरे नहीं उतरते, वे फिलीपींस की ऑफिशियल ई-वीजा वेबसाइट के जरिए 9(a) टेम्पररी विजिटर वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये सिंगल-एंट्री वीजा होता है, जिससे आप फिलीपींस में 30 दिनों तक रुक सकते हैं। वहीं ई वीजा की फीस आमतौर पर लगभग 3,500 रुपए होती है। वीजा बनने में आमतौर पर 7 वीकडेस लगते हैं, लेकिन बेहतर है कि आप कम से कम 10-15 दिन पहले अप्लाई करके रखें। ध्यान रखें, ये वीजा केवल एक बार के लिए एंट्री देता है, अगर आप बाहर जाएं और वापस आना चाहते तो फिर से आपको एक नया वीजा लेना होगा।

ये होना चाहिए आपके पास

ये होना चाहिए आपके पास
  • आपके पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए
  • सरकार द्वारा जारी किया गया ID और हाल की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • रहने की जगह का सबूत जैसे होटल बुकिंग वगैराह होना चाहिए।
  • वापसी या आगे की यात्रा का टिकट
  • खर्चों को दिखाने वाले पैसे से जुड़े दस्तावेज (जैसे बैंक स्टेटमेंट)

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *