ताज़ा खबर
Home / खेल / अवनि लेखरा ने, गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

अवनि लेखरा ने, गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

टोक्यो पैरालिंपिक से आज देश के लिए दूसरी खुशी की खबर सामने आई है। अब पैरा-शूटर अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने टोक्यो पैरालिंपिक के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

क्योंकि 10 मीटर राफाइनल में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने के बाद महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 में 445.9 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) भी अपने नाम कर लिया है। इस तरह एक ही पैरालिंपिक में अवनि ने दूसरा मेडल जीता है।

इसी के साथ भारत का यह 12वां मेडल है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी के बाद कई अन्य नेताओं ने अवनि को बधाई दी है। आपको बता दें कि अवनि की रीढ़ की हड्डी में 2012 में हुई एक कार दुर्घटना में चोट लगी थी। इस मेडल के साथ भारत ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 मेडल अभी तक अपने नाम किए है। जिसमे 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल है।

पैरा शूटर अवनि लेखरा ने आज टोक्यो पैरालिंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया जिससे वह दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयीं। अवनि इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल स्टैडिंग एसएच1 प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।

लेखरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 प्रतियोगिता में 1176 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था। फाइनल काफी चुनौतीपूर्ण रहा जिसमें लेखरा ने कुल 445.9 अंक का स्कोर बनाया और वह यूक्रेन की इरिना श्चेटनिक से आगे रहकर पदक हासिल करने में सफल रहीं।

वहीं यूक्रेन की निशानेबाज एलिमिनेशन में खराब शॉट से पदक से चूक गयीं और मेडल भारत की झोली में आ गिरा। उधर, अंदेशा लगाया जा रहा है कि आज भारत को कुछ और मेडल भी मिल सकते है क्योंकि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और उनकी जोड़ीदार पलक कोहली ने

यहां टोक्यो पैरालिंपिक की बैडमिंटन मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया जबकि तीन एकल खिलाड़ी सुहास यथिराज, तरूण ढिल्लों और मनोज सरकार ने भी अंतिम चार में जगह बनायी।

About jagatadmin

Check Also

वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *