ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पहले ही नकार दिया हैं, सचिन पायलट को राजस्थान जाकर मेहनत करनी चाहिए: ललित चंद्राकर
ललित चंद्रकार

छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पहले ही नकार दिया हैं, सचिन पायलट को राजस्थान जाकर मेहनत करनी चाहिए: ललित चंद्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्रकार ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो खुद अपनी उड़ान उड़ा नहीं पाएं वो छत्तीसगढ़ को उड़ानें आ रहें हैं। जो खुद लोकसभा चुनाव लड़ने तैयार नहीं हैं वो दूसरे को लोकसभा चुनाव लड़ाने आ रहें हैं। चंद्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले ही कांग्रेस को नकार दिया है अब इन तिल में तेल नहीं बचा है। कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहता है सचिन पायलट की मेहनत यहां बेकार जाएगी। मुझे लगता हैं सचिन पायलट राजस्थान जाकर मेहनत करेंगे तो बेहतर होगा।

चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति काफी दयनीय है। एक ओर भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी तक मात्र छह प्रत्याशी घोषित किए हैं। उसमें से भी कई प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लड़ने अनिच्छा जाहिर कर दी थी। पर वो मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं।

सचिन उस विमान के पायलट बनकर उड़ान भरने आ रहे हैं जिसमें कोई सवार ही नहीं होना चाह रहा हैं। और खुद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं क्योंकि वो यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस इस बार दहाई का आंकड़ा छू ले तो भी बहुत बड़ी बात होगी? ऐसा लगता हैं हार की जिम्मेदारी लेने ‌से सारे कांग्रेसी नेता डर गये हैं इसलिए तो सचिन को पायलट बनाकर छत्तीसगढ़ में ऐसे विमान को उड़ानें भेजा गया है जिसमें कोई भी सवार नहीं है जो संभावित क्रैश होने के डर  से अपनी –  अपनी जान बचाने इधर उधर भाग रहे हैं। पांच साल छत्तीसगढ़ में सत्ता सुख भोगते हुए कांग्रेसी  घोटाले और भ्रष्टाचार करके मस्त रहें जनता ने  इनको कुर्सी से उतार दिया। थके – हारे  सचिन पायलट कांग्रेसियों में जोश भरने छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे  हैं।

अभी तक कांग्रेस ने अपने 6 ही प्रत्याशियों की घोषणा की हैं बाकी बची पांच सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं क्योंकि सभी को छत्तीसगढ़ ही नहीं देश भर में भी हार दिख गई हैं कुछ नेताओं ने तो कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है तो कुछ क़तार में है और जो बच गए हैं उन्होंने अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया है और घर बैठ गये है।

लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सुपड़ा विधानसभा की तरह साफ होना तय है और हार का ठिकरा पायलट पर ही फूटेगा। क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता  ने  लोकसभा की 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताने का अपना मन बना लिया हैं अबकि बार 400 पार का नारा सच होगा। नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *