ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सेक्टर-9 में आधा दर्जन से भी अधिक डाक्टर संक्रमित

सेक्टर-9 में आधा दर्जन से भी अधिक डाक्टर संक्रमित

भिलाई  सेक्टर-9 अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण का असर दिखने लगा है। आधा दर्जन से भी अधिक डाक्टर संक्रमित हो गए हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल भी चपेट में आ गए हैं और उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। इस वजह से प्रबंधन ने अस्पताल में कई व्यवस्थाओं में फेरबदल कर दिया है।

बीएसपी के चिकित्सा विभाग ने कर्मचारियों की कमी एवं सीमित कर्मचारियों की उपलब्धता को देखते हुए अस्पताल के संचालन के लिए सीएमओ (एमएंड एचएस) डा एम रवींद्रनाथ ने परिपत्र जारी किया है। इसमें कई व्यवस्थाएं आगामही आदेश तक परिवर्तित की गई है।

बीएसपी प्रबंधन ने सेक्टर-9 अस्पताल में भीड़ से बचने की सलाह भी दी है। हर माह दवा रिपीट कराने वाले मरीजों को सलाह दी गई है कि वे ओपीडी बुक भिजवा कर अपनी दवा रिपीट करा सकते हैं। उन्हें स्वयं आने की आवश्यकता नहीं हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा अपने सभी विभागाध्यक्ष को अपने विभाग के कर्मचारियों को विभिन्ना समयावधि में बुलाकर अपने-अपने विभाग का प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया है।

चिकित्सा विभाग ने सुबह 9 से रात 9 बजे तक कोविड-19 हेल्प डेस्क और नियंत्रण केंद्र शुरू किया है। कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी व उनके आश्रित कोरोना से संबंधित स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए हेल्प डेस्क से टेलीफोन (बीएसपी लैंडलाइन नंबर 56336 एवं 2960730) से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आम जनता से नियमित जांच एवं जांच के लिए अस्पताल के अनावश्यक दौरे से बचने की अपील जारी की गई है।

1. ओपीडी के लिए आनलाइन टोकन बुकिंग को अगले आदेश तक टाला गया।

2. नेत्र, दंत चिकित्सा, रेडियोलाजी व ओएंडजी विभाग के सलाहकार का राजहरा माइन्स अस्पताल में नियमित दौरा पर रोक।

3 बीएसपी कर्मचारियों की आवधिक चिकित्सा जांच (पीएमई) और संयंत्र के अंदर विभिन्ना शाप का स्वच्छता सर्वेक्षण अगले स्थगित ।

4. सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली चिकित्सा शिविरों को अगले आदेश तक स्थगित।

5. प्रत्येक गुरुवार को होने वाला नियमित रेफरल बोर्ड निलंबित, हालांकि रोगी को आपातकालीन रेफरल किया जाएगा।

6. घातक बीमारी के लिए आपातकालीन सर्जरी व आकस्मिक सर्जरी प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए।

7. रेडियोलाजिकल प्रक्रियाएं क्लिनिकल आवश्यकता के अनुरूप होंगी। यह जांच प्रक्रियाएं अति आवश्यक न हो तो इस टाल दिया जाएगा।

8. प्रयोगशाला परीक्षण (रक्त, मूत्र, ऊतक शरीर के तरल पदार्थ) क्लिनिकल आवश्यकता के अनुरूप होंगे। नियमित गैर-आपातकालीन जांच को टाल दिया जाएगा।

9 बुजुर्गों के लिए टीकाकरण का बूस्टर डोज 14 जनवरी से सेक्टर-1 अस्पताल में।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *