ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / पीएम आवास आवंटन के नाम पर ठगी

पीएम आवास आवंटन के नाम पर ठगी

भिलाई। पीएम आवास दिलाने के नाम पर जिले में जमकर फर्जीवाड़ा चल रहा है। लोगों से आनलाइन फार्म भरवाकर तीस-तीस हजार रुपये लिए जा रहे हैं। जाने अनजाने लोग पैसे देकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। एक ऐसा ही मामला भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र का सामने आया है। जहां उमदा स्थित पीएम आवास  दिलाने के नाम पर लोगों से आनलाइन फार्म भरवाया जा रहा है।

निगम का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक यह बात फैल गई है। लोग ठगों के झांसे में आ रहे हैं। कई शिकायत मिल रही है। भिलाई चरोदा निगम ने अलर्ट जारी किया है। कहा है कि भिलाई चरोदा निगम में पीएम आवास आवंटन फिलहाल नहीं किया जा रहा है। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहे। किसी भी बाहरी व्यक्ति को पैसे न दें।

 

-उमदा 297 यूनिट आवास बनाया गया है।

-जिसमें से पहली प्राथमिकता कुंदरा पारा व हाड़ाबड़ा के लोगों को दिया गया है।

-लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने पैसा भी जमा कर दिया है। शेष बचे दस प्रतिशत को प्राप्त आवेदन के आधार पर लाटरी सिस्टम के माध्यम से आवास दिया जाना है।

तीस-तीस हजार रुपये लिए जाने की शिकायत

शहर में बाहरी गिरोह सक्रिय है। जो भोले भाले लोगों को झांसा दे रहा है। आनलाइन आवेदन भरवाकर इनसे तीस-तीस हजार रुपये लिए जा रहे हैं। शेष 70 हजार रुपये एक-एक हजार रुपये महीना किस्त में देने की बात भी कर रहे हैं। इसलिए लोग जल्दी झांसे में आ रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अभी किसी को आवास आवंटन नहीं किया जा रहा है, इसलिए लोग सावधान रहे तथा ठगी करने वालों के झांसे में न आए। प्राप्त शिकायत के आधार पर निगम प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *