ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / 38 किलो चांदी के साथ,चोर गिरफ्तार

38 किलो चांदी के साथ,चोर गिरफ्तार

रायपुर की पुलिस झारखंड से दो बदमाशों को पकड़कर लाई है। पुलिस का दावा है कि यह दोनों आरोपी गुढ़ियारी में नवकार ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की चोरी में शामिल थे। ये बदमाश अपने 5 साथियों के साथ झारखंड में पुलिस का बैरिकेड तोड़कर भाग रहे थे।

झारखंड पुलिस की टीम ने पीछा करते हुए इन्हें पकड़ा। हाइवे में जंगल का फायदा उठाकर इनके 5 साथी फरार होने में कामयाब रहे। बदमाशों को पुलिस रायपुर लाकर गुढ़ियारी के नवकार ज्वेलर्स में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

झारखंड पुलिस को इन बदमाशों के पास से 38 किलो चांदी मिली है। ये चांदी रायपुर वाली वारदात की ही है या नहीं इसकी भी तस्दीक पुलिस कर रही है।

रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बीते रविवार को नवकार ज्वेलर्स में हुई सवा करोड़ के गहनों की चोरी के बाद से लगातार कई टीमें चोरों का पता लगाने का काम कर रही थी।

CCTV फुटेज ट्रेस करते हुए टीम को जानकारी मिली कि बदमाश एक स्कॉर्पियो में भागे हैं। गाड़ी का नंबर झारखंड के देवघर जिले के आसपास का है। इस इनपुट के आधार पर टीम लगातार झारखंड के इलाकों में सर्चिंग कर रही थी और इन बदमाशों के झारखंड में पकड़े जाने की खबर पर टीम वहां पहुंची।

बदमाशों को लाया गया है उनके नाम मोफिजुल शेख और मोजिबुर शेख हैं। यह दोनों झारखंड के साहिबगंज इलाके के रहने वाले हैं। रायपुर पुलिस की अब तक की छानबीन में यह बात सामने आई है कि

नवकार ज्वेलर्स में लगभग सवा करोड़ के सोने चांदी के जेवर की चोरी करने वाले गैंग के सभी सदस्य साहिबगंज इलाके के ही रहने वाले हैं। पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी हुई है।

जांच टीम दावा कर रही है कि इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो पाएगी। फिलहाल इस गैंग के 5 सदस्य फरार हैं, जिन्होंने इस सवा करोड़ की चोरी की प्लानिंग और इस वारदात को अंजाम दिया था।

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *