


भिलाई चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक दो औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के पार्षद सूरज बंछोर (39) की गुत्थी को पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। इस मामले में कुल 11 संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं। जो सोमवार की रात को पार्षद के साथ जुआ खेल रहे थे।


संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को इस मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। घटना के बाद आईजी ओपी पाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा ने भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें कि सोमवार की रात करीब नौ बजे के आसपास भिलाई चरोदा निगम के वार्ड दो औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के पार्षद सूरज बंछोर की बंधवा तालाब के पास स्कूल के पीछे हत्या कर दी गई थी।
रात करीब 10 बजे वहां के लोगों ने सूरज बंछोर को खून से लथपथ देखा और उसे बीएम शाह अस्पताल लेकर गए थे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूरज बंछोर के चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार और पेचकस से वार किया गया था।
घटना की जानकारी लगने के बाद एएसपी संजय ध्रुव सहित अन्य पुलिस अधिकारी रात में ही भिलाई-3 थाना पहुंचे। रात में तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था।
इसके बाद मंगलवार को आठ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस सभी संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
अभी तक जांच में पता चला है कि बलजीत नाम के एक व्यक्ति से सूरज बंछोर का रुपये का कुछ लेनदेन था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है।