ताज़ा खबर
Home / देश / देश का पहला UPI ATM हुआ चालू

देश का पहला UPI ATM हुआ चालू

UPI ATM: रोजमर्रा की जिंदगी में UPI Payment आज सबसे आम चीज हो चुका है. दुकान हो ऑनलाइन खरीदारी हर जगह यूपीआई पेमेंट आज सबसे सफलतम पेमेंट विकल्पों में से एक है. अब यूपीआई के जरिए आप एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं और इसकी शुरुआत सफलतापूर्वक की जा चुकी है.

पहले थी सुविधा लेकिन उसमें थी दिक्कत.

यूपीआई पेमेंट के जरिए एटीएम से कैश निकालने की सुविधाएं कई बैंकों के द्वारा दी गई थी लेकिन वह केवल बैंक स्पेसिफिक थी. जैसे कि एसबीआई के ग्राहक एसबीआई एटीएम से अपने कैशलेस पेट्रोल को अंजाम दे सकते थे.

चालू हुआ देश का पहला यूपीआई एटीएम.

अब देश का पहला देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार के दिन चालू कर दी गई है. इस UPI ATM को पेमेंट नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर शुरू किया गया है. इसे चालू करने वाली कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज है.

चालू हुए नए सुविधा के अनुसार आप अब एटीएम में बिना कार्ड के जाकर अपना यूपीआई एप का प्रयोग करते हुए किसी भी खाते से नगर रुपए निकाल सकते हैं. हालांकि इसके ऊपर लगने वाले चार्ज को लेकर जानकारी विस्तृत नहीं है.

आपको बताते चलें कि यूपीआई पेमेंट पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है और नही मर्चेंट को किसी भी प्रकार का कमीशन देना पड़ता है.

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट ka आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *