ताज़ा खबर
Home / अपराध / शादी के बाद वर्जनिटी टेस्ट में फेल, पति ने घर से निकाला

शादी के बाद वर्जनिटी टेस्ट में फेल, पति ने घर से निकाला

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में वर्जिनिटी टेस्ट में फेल होने पर दो बहनों को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। उनके पति ने भी उन्हें जाट पंचायत के जरिए तलाक दे दिया। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर उछला तो जाट पंचायत और आरोपी पतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों बहनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने पीड़ित महिलाओं के पति, उनकी सास और जाट पंचायत के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जाट पंचायत के इन्हीं सदस्यों ने दोनों बहनों को तलाक देने का आदेश सुनाया था।

वर्जिनिटी टेस्ट करवाने वाली दोनों बहनें कंजरभाट समुदाय से हैं। इनकी शादी 27 नवंबर, 2020 को कोल्हापुर में रहने वाले दो लड़कों से हुई थी। यहां वर्जिनिटी टेस्ट करना उनके समुदाय की परंपरा है। शादी के बाद ससुराल में दोनों बहनों का अलग-अलग बेडरूम में वर्जिनिटी टेस्ट किया गया, जिसमें दोनों फेल हो गई।इस मामले मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और महाराष्ट्र सामाजिक बहिष्कार एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

About jagatadmin

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले पर हरसिमरत कौर बादल का बड़ा बयान, ‘जब तक ये आतंकवादी…’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *