ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत दुर्ग शहर एवं वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र हेतु 66.65 लाख रूपए स्वीकृत
स्वीकृति प्रदान

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत दुर्ग शहर एवं वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र हेतु 66.65 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग शहर विधानसभा के 15 एवं वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के 7 कार्यों के लिए कुल 66 लाख 65 हजार 591 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर दुर्ग शहर विधानसभा हेतु 33 लाख 32 हजार 258 रूपए एवं वैशालीनगर विधानसभा हेतु 33 लाख 33 हजार 333 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र. 04 गयानगर दुर्ग में शिव मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 12 मोहन नगर दुर्ग (पश्चिम) सड़क नगर 13 दीपक जैन के घर के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 10 शंकर नगर दुर्ग (पश्चिम) श्री सांई मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 13 मोहन नगर दुर्ग (पूर्व) शिव मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 53 पोटियाकला दुर्ग (उत्तर) माता तालाब के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 03 नया तालाब महाकाल मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 33 चंडी मंदिर दुर्ग तुलसी चौक के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 47 सिविल लाईन रायपुर नाका चौक के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 24 आमदी मंदिर दुर्ग गौरा-गौरी चौक के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 23 दीपक नगर दुर्ग रेवा तालाब के पास मंच निर्माण 2 लाख रूपए, वार्ड 28 पचरीपारा दुर्ग में भोलेनाथ मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार 619 रूपए, वार्ड क्र. 21 तितुरडीह दुर्ग हनुमान मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार 619 रूपए, वार्ड क्र. 17 औद्योगिक नगर श्याम सिंह के घर के पास शांति नगर दुर्ग में मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 60 सातवीं वाहिनी बटालियन दुर्गा मंदिर के पास मंुच निर्माण 2 लाख 49 हजार 920 रूपए एवं वार्ड क्र. पदनाभपुर में जगन्नाथ मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 2 लाख 83 हजार 100 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पार्षद कार्यालय रामनगर के पास, सियान सदन शांतिनगर, लोकांगन परिसर में, नेहरू नगर चौक के पास एवं सुपेला चौक के पास 4 स्थानों पर सार्वजनिक आर.ओ.वाटर कुलर हेतु प्रत्येक के लिए 1 लाख 35 हजार रूपए, वैशालीनगर थाना जिला दुर्ग के वाईब्रेट तार (कांटा तार) फेसिंग पोल सहित बांउण्ड्री निर्माण हेतु 12 लाख 75 हजार रूपए एवं कुरूद गांव के शासकीय प्रा. शाला भवन के चारो ओर कांटा तार व आरसीसी पोल से फेसिंग कार्य हेतु 13 लाख 83 हजार 333 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

About jagatadmin

Check Also

महादेव बेटिंग ऐप केस में ईडी ने चार्जशीट की पेश, हजार करोड़ इन्वेस्ट होने का अंदेशा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप को लेकर एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हजारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *