ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / युवाओं को प्रदान किए जाएंगे नियुक्ति पत्र,रोजगार मेले

युवाओं को प्रदान किए जाएंगे नियुक्ति पत्र,रोजगार मेले

रायपुर:   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह नौ बजे वीडियो कांफ्रेस के जरिए से देशभर में 10 लाख रेल कर्मियों के लिए भर्ती अभियान (रोजगार मेला) का शुभारंभ किया। इसी क्रम में रायपुर रेलवे स्टेशनमें एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में यह आयोजन किया जाएगा। समारोह में छह सौ से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।इसमें बिलासपुर में 288, रायपुर में 241 और नागपुर में 92 नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा केंद्रीय सेवाओं के अन्य विभागों के भी नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद सुनील सोनी, विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर, बिलासपुर में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह, नागपुर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले की उपस्थिति में इसे आयोजित किया जा रहा है।

75 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले के तहत दस लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्‍य रखा गया है जिसका ऐलान पीएम ने खुद जून में किया था।

पीएम मोदी आज धनतेरस के उपलक्ष्‍य में मध्य प्रदेश के सतना जिले  में प्रधानमंत्री आवास योजना  के के गृह प्रवेश कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेंगे और इस दौरान साढ़े चार लाख हितग्राहियों को उनका नया घर सौपेंगे।

About jagatadmin

Check Also

जाति प्रमाण पत्र बनाने में अनिवार्य दस्तावेज लगेंगे निगम भिलाई में,

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *