ताज़ा खबर
Home / विदेश / ब्रिटिश महिला के साथ मालिश के बहाने दुष्कर्म का आरोप, युवक गिरफ्तार

ब्रिटिश महिला के साथ मालिश के बहाने दुष्कर्म का आरोप, युवक गिरफ्तार

गोवा की राजधानी पणजी में बीच पर एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अरामबोल में पर एक युवक ने ब्रिटिश महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने बीच पर आराम कर रही महिला को मालिश करने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के वक्त पीड़िता का दोस्त भी वही पर मौजूद था।

पुलिस ने इसके बारे में जानकारी दी है।पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दुष्कर्म की ये घटना दो जून की है, लेकिन महिला ने ब्रिटेन में अपने परिवार के सदस्यों से परामर्श करने और भारत में ब्रिटिश दूतावास से सहायता मांगने के बाद सोमवार को पेरनेम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने शिकायत में बताया कि ये घटना स्वीट वाटर लेक के पास घटी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने मालिश करने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायत मिलने के एक घंटे के भीतर निरीक्षक विक्रम नाइक के नेतृत्व में पेरनेम पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी स्थानीय निवासी है और उसका नाम विन्सेंट डिसूजा (32) है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पहले भी एक स्कूल में लाइब्रेरियन के रूप में काम किया था।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उपाधीक्षक (पेरनेम) सिद्धांत शिरोडकर मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं।

About jagatadmin

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप के ऑर्डर ने भारतीयों की उड़ाई नींद! 7 लाख से ज्यादा इंडियन्स पर मंडराया खतरा, जानिए क्या है मामला

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ली. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *