ताज़ा खबर
Home / खास खबर / टिकट बुक करने से पहले चेक करें, ट्रेनें कई कैंसिल

टिकट बुक करने से पहले चेक करें, ट्रेनें कई कैंसिल

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है। कोरोना संकट के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे (Indian Railways) बीतें कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। रेलवे की ओर से इसकी वजह ये बताई जा रही है कि यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या कम हो गई है इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने करीब 11 स्पेशल ट्रेनों को रद कर दिया है। रेलवे ने बताया है कि ये ट्रेनें ऑपरेशनल रीजन की वजह से कैंसिल की गई हैं। रेलवे ने अमृतसर, पठानकोट, अम्बाला कैंट, लुधियाना, फजिका जंक्शन, बठिण्डा, गोरखपुर, लखनऊ, जबलपुर, हरिद्वार, आगरा समेत कई रूट्स की ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

रेलवे ने ट्वीट कर यात्रियों को इन ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी दी है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट में लिखा- ‘सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित विशेष रेलगाड़ियों को परिचालनिक कारणों से उनके समक्ष दर्शायी गई तिथियों से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।’

About jagatadmin

Check Also

पलाश के फूल के फायदे

औषधीय गुणों की खान है पलाश के फूल,कई बीमारियों की कर देता है छुट्टी!

Benefits of Palash flower : आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि गर्मी के दिनों में बढ़ते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *