ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्फ बटन दबाते ही स्कूटी में लगी आग

पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्फ बटन दबाते ही स्कूटी में लगी आग

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक पेट्रोल पंप में स्कूटी में आग लग गई। इससे पेट्रोल पंप में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट चौक की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटेल चौक स्थित पेट्रोल पंप में स्कूटी सवार एक युवक पेट्रोल भरवाने आया था। पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही उसने गाड़ी का सेल्फ बटन दबाया गाड़ी से धुआं निकलने लगा। युवक घबराकर गाड़ी को छोड़कर तत्काल उससे दूर हो गया। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई।

स्कूटी में लगी आग को देख पेट्रोल पंप के कर्मचारी दौड़े और फायर सेफ्टी गैस के माध्यम से आग को बुझाने की कोशिश की। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया। कुछ देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बीच एक बड़ा हादसा टल गया।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *