ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / BSP में ग्राहकों को टैक्स इनवाइस प्रिटिंग की सुविधा

BSP में ग्राहकों को टैक्स इनवाइस प्रिटिंग की सुविधा

भिलाई   भिलाई इस्पात संयंत्र के मार्केटिंग विभाग द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने टैक्स इनवाइस प्रिटिंग व सौंपने की नई व्यवस्था का शुभारंभ किया।

संयंत्र के एग्जिट गेट्स पर ग्राहकों को रोड डिस्पैच के लिए टैक्स इनवाइस को प्रिंट करने और सौंपने के लिए नई व्यवस्था के रूप में लगाए गए क्योस्क का उद्घाटन संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया।

निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि यह नई सुविधा हमारे ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में सफल होगी। इससे रोड डिस्पैच को बेहतर करने के साथ ही वाहनों का प्रतीक्षा करने का समय भी न्यूनतम किया जा सकेगा। इसमें समय के बचत के साथ ही सुरक्षा संवधर्न में भी मदद मिलेगी।

इसके साथ ही प्रणालीगत पारदर्षिता को बल मिलने के साथ ही न्यूनतम प्रयास से अधिकतम काम को किया जा सकेगा। हम अपने ग्राहकों को बेहतर संतुष्टि दे पायेंगे।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *