ताज़ा खबर
Home / अपराध / जुआ खेलते 17 गिरफ्तार, 1.16 लाख बरामद

जुआ खेलते 17 गिरफ्तार, 1.16 लाख बरामद

खमतराई इलाके में जुआ खेलते 17 लोगो को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से नकदी एक लाख 16 हजार 290 रुपये जब्त किए गए। लगातार जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामले में जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया। बाद में सभी को थाने से जमानत मुचलके पर छो़ड़ दिया गया।

पुलिस के मुताबिक बुधवार को सूचना पर साइबर सेल व खमतराई पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने रामेश्वरनगर स्थित एक मकान के पीछे जुआ खेलते हनुमान प्रसाद जायसवाल,सतीश हुपवंशी,शेख मोहम्मद,चुन्नु लाल सिन्हा,बलवीर रात्रे, पवन दास,नोहर यादव,उत्तम दास मानिकपुरी,सोहन साहू, सोनू चंद्राकर,विवेक यदु, प्रमोद भारती, योगेश पांडेय,अमित जांगडे,वीरेन्द्र कुमार रात्रे, बिरजू महतो, पोखराज सिंह सभी निवासी खमतराई को गिरफ्तार किया। केशला चेकिंग प्‍वाइंट में बुधवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया। तलाशी लेने पर पांच प्लास्टिक जरीकेन में भरा हुआ 25 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में श्यामलाल बैस (35), रामजी वर्मा (31) दोनों निवासी ग्राम गोड़ही, मंदिर हसौद शामिल है। दोनों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया।

 

रायपुर में कोतवाली इलाके के सदर बाजार स्थित गिरधर भवन में जुआ खेलते हुए चार बड़े व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से पुलिस ने दो लाख 10 हजार नकदी जब्त किए। गिरफ्तार जुआरियों में सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक गोलछा भी शामिल है। हालांकि व्यापारियों के दबाव में आकर पुलिस ने उनके खिलाफ महामारी एक्ट की कार्रवाई नहीं की। थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक पूरे लॉकडाउन के दौरान पकड़े गये व्यापारी जुआ खेलते और खिलवाते रहे हैं। इनके खिलाफ लगातार पुलिस अफसरों तक शिकायत पहुंच रही थी।

About jagatadmin

Check Also

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से

CG Assembly Winter Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से, पेश होगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *