ताज़ा खबर
Home / महाराष्ट्र / एके-47 हथियारों का जखीरा जब्त, समुद्र के रास्ते बड़ी आतंकी साजिश?

एके-47 हथियारों का जखीरा जब्त, समुद्र के रास्ते बड़ी आतंकी साजिश?

रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ी साजिश AK-47 in Raigarh Beach का पता चला है। यहां दो संदिग्ध बोट से एके-47 रायफल और विस्फोटक बरामद हुए हैं। इन नावों पर जिलेटिन की छड़ें, तीन एके-47 राइफल और कारतूस भी रखे मिले हैं। पुलिस के मुताबिक जिले के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर दो संदिग्ध बोट मिली है, जिस पर ये एके-47 रखी हुई थी। पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया है साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया है।

आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि हथियारों को लेकर आ रही नाव पर क्या किसी संदिग्ध को देखा गया है। बताते चलें कि 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमले में नाव के जरिए ही आतंकी मुंबई में घुसे थे। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं कि क्या यह किसी बड़ी साजिश की आहट है।

इस बीच रायगढ़ में हथियारों का जखीरा मिलने के बाद एकनाथ शिंदे सरकार का बयान आया है। मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि ये गंभीर मसला है और मामले की जांच शुरू हो गई है। महाराष्ट्र और मुंबई में समुद्र के रास्ते आतंकी साजिश का पहले भी अलर्ट आता रहा है। ऐसे में इस घटना को सामान्य नहीं माना जा सकता।

About jagatadmin

Check Also

नासिक: रात को उड़ी अफवाह और भीड़ ने कर डाला पथराव, सुबह चल गया दरगाह पर बुलडोजर

महाराष्ट्र के नासिक में दरगाह के निर्माण को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. मंगलवार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *