ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / साढ़े सात लाख युवाओं को लगेंगे टीके

साढ़े सात लाख युवाओं को लगेंगे टीके

18 वर्ष से अधिक आयु समूह का टीकाकरण 1 मई से प्रारंभ किया जाना है। शासन के निर्देशानुसार एचसीडब्लू, एफएलडब्लू एवं 45 से 60 प्लस के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम खुराक दिया जा चुका है। अब शासन के निर्देशानुसार उपरोक्त समूह को द्वितीय डोज के साथ-साथ 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लक्ष्य समूह को 1 मई से वैक्सीन प्रदान किया जाना है। जिले में 18 वर्ष से अधिक जनसंख्या की संख्या कुल जनसंख्या का 41 प्रतिशत है, जिसकी संख्या जिले में करीब 7.5 लाख होगी तथा इसी लक्ष्य समूह को प्रथम के उपरांत 28 से 56 दिनों बाद द्वितीय डोज देने होंगे। पूर्व में प्रथम डोज से लाभांवित हितग्राहियों में से 50 हजार कोे द्वितीय डोज लग चुका है एवं 3.5 लाख हितग्राही द्वितीय डोज लेने आएंगे। इस प्रकार से यह बहुत वृहद टीकाकरण अभियान होगा जो 1 मई  से आरंभ करके शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा या पूर्व में संपन्न करना है। पूर्व की भांति जिले के प्रत्येक शासकीय संस्था अर्ध शासकीय (बीएसपी, ईएसआईएस, विद्युत मंडल, पैरा मिलिट्री फोर्सेज) के हॉस्पिटल, सभी उप-स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य केंद्र सुविधा केंद्र पर सुविधा युक्त भवन में टीकाकरण सत्र लगाया जाना है। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को इकाई मानते हुए प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक टीकाकरण स्थल का चयन किया जाएगा। अधिक जनसंख्या वाले वार्डों में 1 से अधिक स्थान चयनित करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि गर्मी का मौसम है एवं कोविड से भी प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए 10 प्रतिशत रिजर्व दल रखने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी के मौसम तथा लू से बचाव हेतु आने वाले के लिए बैठने एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। स्थल का चयन करते समय ध्यान रखें कि दो-तीन हवादार कमरा हो, इसके लिए स्कूल या अन्य सार्वजनिक भवन  उपयुक्त होंगे। यथासंभव उन भवनों का चयन किया जाना चाहिए जो पूर्व में मतदान केंद्र रहे हों। माह मई -जून में तापमान अधिक होने के कारण टीकाकरण स्थल  में वैक्सीन के रखरखाव में भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *