ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मतदान कराए जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
मतदान कराए जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियांे की लगाई गई ड्यूटी

मतदान कराए जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

दुर्ग,/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर निर्वाचन कार्य से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से विधानसभावार सुविधा केन्द्र साईंस ब्लाक बीआईटी कॉलेज दुर्ग में 28 अप्रैल से 01 मई एवं 04 से 06 मई 2024 तक मतदान कराए जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन-62 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 22 में सहायक प्राध्यापक  सोमाली गुप्ता शा.वि.या.ता.महा.वि.,  के.पदमावती, सहा.ग्रे.2  साकेत तिवारी वाणिज्यकर, नगर निगम सहा.ग्रे 2  संजय निर्मलकर, सेजस शिक्षा विभाग सहा.ग्रे.3  सोनल साहू, नगर पालिक निगम सहा.रा.निरी.  भगत सिंह यादव, डा.एं.आ. वाणिज्यकर  ममता, भृत्य  गंगा यादव की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण-63 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक भू तल कक्ष क्रमांक 05 में सहा. प्रा. शा.महा.उतई डॉ.सीमा अग्रवाल, सहा.प्रा.साईंस कॉलेज डॉ.अंशुमाला चंदनगर, डा.एं.आ.सीएसवीटीयू  सत्यप्रकाश मिश्रा,  ओंकार कश्यप, नगर पालिक निगम सहा.रा.निरी.सुरेश कुमार वास्तव, डा.एं.आ. वाणिज्यकर  त्रिलोचनी आर्या, डा.एं.आ.भि.म.महा. कल्पना निहाल, भृत्य  टोमन साहू की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर-64 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक भू तल कक्ष क्रमांक 6 में सहा.प्रा. शास.पालीटेक्नीक  ममता अग्रवाल, सहा.प्रा.शा.मॉडल कॉलेज धनोरा  श्वेता साव, व्याख्याता  शिल्पी सिंह, सेजस खुर्सीपार सहा.ग्रे3  योगेश साहू, वाणिज्य कर विभाग सहा.ग्रे2  उषा कोशे, नगर पालिक निगम सहा.रा.निरी.शशिकांत यादव, डा.एं.आ. वाणिज्यकर  लिलेश्वरी, भृत्य  गजराज यादव की ड्यूटी लगाई गई है। सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक भू तल कक्ष क्रमांक 7 में सहा.प्रा. शास.पालीटेक्नीक डॉ. रचना सिंह, शा.वि.या.ता.महा.वि सहा.प्रा. डॉ. कुसुमांजली देशमुख, सेजस सहा.ग्रे. 2 पप्पू लहरे, वाणिज्यकर सहा.ग्रे3  हेम रवि ठाकुर, न.पा.नि.सहा ग्रे 3 तपन यादव, प्रशिक्षण अधिकारी  निमेश दुबे, डा.एं.ऑ छ.ग.वि.त.वि.  मनीष कश्यप, भृत्य  शेख अब्दुल नावेद की ड्यूटी लगाई गई है।

विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर-65 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक भू तल कक्ष क्रमांक 08 में सहा.प्रा. डॉ.प्राची सिंग, डॉ. विजय लक्ष्मी नायडू, व्याख्याता सेजस  कल्पना यादव, सहा.ग्रे2  रेणुका केशरवानी, सहा.ग्रे3 पशु चिकि. चेतन ध्रुव, न.पा.नि. सहा.रा.निरी.  सुनील कुमार यादव, महिला बाल विकास सहा.ग्रे3  विक्रय सिंह मारकण्डेय, भृत्य  यशवंत सिंह राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है।

विधानसभा क्षेत्र वैशाली नगर-66 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 01 में सहा.प्रा.साईंस कॉलेज  मौसमी डे, सहा.प्रा. डॉ.विनिता साहू, सेजस सहा.ग्रे2  तुषार कुमार, वाणिज्यकर सहा.ग्रे3  राजेश्वर देशमुख, डा.एं.ऑ. लो.स्वा.यां.वि.  मीनाक्षी शर्मा, ज्योति देशमुख, भृत्य  रवि शंकर यादव की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र अहिवारा-67 के लिए सुविधा केन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 05 में सहा.प्रा.साईंस कॉलेज डॉ.उपमा वास्तव, सहा.प्रा.शा.महा.रिसाली  ममता, वाणिज्यकर सहा.ग्रे3  गिरीश रात्रे, न.पा.नि. सहा.रा.निरी.  उमेश कुमार चंद्राकर, डा.एं.ऑ.वाणिज्यकर बिंदेशवरी, भृत्य  पंकज देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र साजा-68 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 13 में सहा.प्रा. डॉ सुनिता बी.मैथ्यू शा.वि.या.ता.महा.वि., सहा.प्रा.  शिखा वास्तव शा.महा.वि.वैशाली नगर, सहा.ग्रे3  संगीता यादव छ.ग.स्वा.त.वि.वि., सहा.ग्रे3  रितेश कुमर्रा वाणिज्यकर, डा.एं.ऑ  मनीषा साहू, भृत्य  कोमल देव निर्मलकर की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा-69 के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 12 में सहा.प्रा.साईंस कॉलेज  नीतू दास, सहा.प्रा.  माया सिंह शा.पालीटेक्निक, डा.एं.ऑ आशिया बेगम लोक स्वा.यांत्रिकी, सहा.ग्रे3  जामिन क्षत्रपाल नगर तथा ग्राम निवेश, डा.एं.ऑ.न.पा.नि. भिलाई  चुम्मन साहू, भृत्य  विनोद वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। अन्य जिले के लिए सुविधा केेन्द्र साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10 में सहा.प्रा. डॉ.रीतू वास्तव शा.महा.वि.रिसाली, सहा.ग्रे2  विभोर अग्रवाल कृषि विभाग, सहा.ग्रे3  बसंत लाल बंजारे न.पा.नि., सहा.ग्रे3  मीना सोनी, भृत्य  जय साहू की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व में सहा.ग्रे-3  लोमेश कुमार निर्मलकर शा.उ.मा.निकुम, डा.एं.ऑ छ.ग.स्वा.त.वि.वि.विनय शर्मा, भृत्य चंदा लाउरे, शिक्षित सहायक  तोरण दास मानिकपुरी, गृह निर्माण  संतोष की ड्यूटी लगाई गई है।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *