


मुंबई दक्षिण मुंबई के लालबाग इलाके में एक 60 मंजिला इमारत की 19वीं मंजिल पर भीषण आग लगी। यह आग अविघ्न पार्क नामक इमारत में लगी है।


दमकल विभाग के मुताबिक यह आग काफी भयंकर है जिसे लेवल 3 फायर कॉल कहा जाता है। इस आग का कॉल फायर ब्रिगेड को तकरीबन 12 बजे के आसपास आया था।
आग की भीषणता इस बात से पता चलती है कि जान बचाने के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड ने इमारत की 19 मंजिल से छलांग लगा दी।
फिलहाल इमारत के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। आग बुझाने की कोशिशों में दमकल विभाग पूरी शिद्दत से लगा हुआ हुआ है। फ़िलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक 19वीं मंजिल पर लगी आग की चपेट में ऊपर के फ्लोर भी आए हैं। इस आग हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक का नाम अरुण तिवारी(30) वर्ष है।
अरुण इस इमारत में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते थे। आग में बुरी तरह फंसने के बाद उन्होंने 19वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी।
जिन्हें मुंबई के केईएम अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।