ताज़ा खबर
Home / देश / केरल में हाहाकार, 40 हजार के पार कोरोना वायरस के नए मामले

केरल में हाहाकार, 40 हजार के पार कोरोना वायरस के नए मामले

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है और नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 43 हजार 263 लोग संक्रमित हुए हैं और महामारी से 338 लोगों की मौत हुई है.

देश में पिछले 2 दिनों में कोविड-19 के नए मामले (New Covid-19 Cases) तेजी से बढ़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देशभर में 31 हजार 222 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे,  देशभर में 37 हजार 875 नए कोरोना केस आए थे.

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40 हजार 567 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2358 एक्टिव केस बढ़ गए. देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 31 लाख 39 हजार 981 हो गई है और 4 लाश 41 हजार 749 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 लोग ठीक भी हुए हैं और कोविड-19 के 3 लाख 93 हजार 614 एक्टिव केस मौजूद हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देशभर के करीब 70 फीसदी से ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 30 हजार 196 नए मामले सामने आए.

इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 83 हजार 494 हो गई, जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 22001 पर पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 428 डोज दी जा चुकी है, जिसमें 54 करोड़ 68 लाख 97 हजार 6 पहली डोज है. जबकि 16 करोड़ 97 लाख 422 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं.

About jagatadmin

Check Also

कोर्ट में शादी के बाद, दूल्हा-दुल्हन को मायके में छोड़कर हुआ फरा दुल्हन पहुंच गई थाने

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *