ताज़ा खबर
Home / व्यापार / 3 रुपये वाला स्टॉक 1200 के पार ,करोड़पति बने लोग

3 रुपये वाला स्टॉक 1200 के पार ,करोड़पति बने लोग

पिछले साल की शानदार रैली के बाद शेयर बाजारों ने अक्टूबर-नवंबर 2021 के दौरान अपना पीक हासिल किया था. उसके बाद से बाजार में उथल-पुथल जारी है. हालांकि लॉन्ग टर्म के लिहाज से देखें तो बाजार अभी भी फायदे में ही है. कहा भी जाता है कि मार्केट में इन्वेस्टमेंट का सही तरीका लॉन्ग टर्म ही है. इसे कई स्टॉक्स ने सही साबित किया है. इनमें से कुछ ने तो लॉन्ग रन में इस तरह का रिटर्न दिया है, जो हैरान करने के लिए काफी है. आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने महज कुछ हजार लगाने वाले इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म में करोड़पति बना दिया है.

बात कर रहे हैं टाइल्स बनाने वाली जानी-पहचानी कंपनी कजारिया सेरामिक्स के शेयरों की. इस कंपनी ने आज से करीब 02 दशक पहले शेयर बाजार में कदम रखा था. इसके एक शेयर का भाव 01 जनवरी 1999 को महज 3.40 रुपये था. कल सोमवार को इसका स्टॉक 1,191 रुपये पर बंदहुआ था. इसका मतलब हुआ कि करीब 23 साल में यह स्टॉक 350 गुने से ज्यादा ऊपर गया है. इन 23 सालों के रिटर्न की बात करें तोयह करीब 35 हजार फीसदी बैठता है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर इसमें 23 साल पहले 28,500 रुपये लगाता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 01 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होती.

मंगलवार को भी दोपहर के कारोबार में यह स्टॉक 2.66 फीसदी मजबूत होकर 1,231 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस स्टॉक ने हाल के दिनों में भी जबरदस्त परफॉर्म कियाहै. पिछले 05 दिनों में इसमें 4.60 फीसदी की तेजी आई है. वहीं बीते एक महीने के दौरान 4.56 फीसदी,06 महीने के दौरान 16.27 फीसदी और बीते 05 साल के दौरान 70.33 फीसदी की की तेजी देखने को मिली है. हालांकि इस साल कीशुरुआत से अब तक की बात करें तो यह स्टॉक 6.33 फीसदी के नुकसान में है.

इस कंपनी का शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से ठीक-ठाक नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 1,374.90 रुपये का स्तर छुआ था, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. वहीं कंपनी का 52-वीक लो लेवल 885.30 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 19,576.85 करोड़ रुपये है.यह कंपनी भारत में सेरामिक्स और विट्रीफाइड टाइल्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं. जेफरीज ने इस स्टॉक को 31 अगस्त को 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था.

About jagatadmin

Check Also

खुशखबरी: गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये हुए कम

LPG Price: अगस्त महीने के पहले ही दिन सुबह-सुबह आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *