ताज़ा खबर
Home / Bastar / नवोदय विद्यालय के 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव

नवोदय विद्यालय के 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव

सुकमा जिले के दोरनापाल नवोदय विद्यालय में 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों के कोरोना टेस्ट पाए जाने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है. छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि सीएमएचओ सीबी प्रसाद बनसोड़ ने की है. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए छात्रों के संपर्क में आए अन्य छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

बताया जा रहा है कि छात्रों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3 हजार 783 नए मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.62 प्रतिशत है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 15 कोरोना के मरीजों की मौत भी हुई है.

एक आदेश के मुताबिक, राज्य के सरकारी कार्यालयों में अब 50 फीसदी कर्मचारी आ सकेंगे. इससे पहले अब तक सिर्फ एक तिहाई कर्मचारी ही ऑफिस से काम कर रहे थे. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10% से नीचे पहुंच गई है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 8.24% थी.

About jagatadmin

Check Also

जाति प्रमाण पत्र बनाने में अनिवार्य दस्तावेज लगेंगे निगम भिलाई में,

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *