ताज़ा खबर
Home / देश / श्रीलंका में राष्ट्रीय चैनल का प्रसारण बंद, प्रदर्शनकारी जारी

श्रीलंका में राष्ट्रीय चैनल का प्रसारण बंद, प्रदर्शनकारी जारी

कोलंबो श्रीलंका की राष्ट्रीय टीवी चैनल ‘रुपावाहिनी कार्पोरेशन (Rupavahini Corporation)’ का प्रसारण बुधवार को बंद हो गया है। दरअसल कोलंबो स्थित चैनल के कार्यालय  में आज प्रदर्शनकारी पहुंच गए। इस बीच चैनल ने अपने प्रसारण को सस्पेंड कर दिया।

संसद के स्पीकर महिंदा यापा आबेवार्देना (Mahinda Yapa Abeywardena) ने कहा है कि उनके पास घंटों पहले देश छोड़कर बाहर निकले राष्ट्रपति गोटाबाया का इस्तीफा नहीं पहुंचा है। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में लंबे समय से प्रदर्शन कर रही जनता राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से इस्तीफा चाहती है। इस क्रम में प्रदर्शनकारियों ने बीते शनिवार को देश के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। देश में खाद्य वस्तुओं समेत कई जरूरत के सामान की किल्लत है।

9 जुलाई को आक्रोशित भीड़ सीधे राष्ट्रपति भवन में घुस गई थी और 73 वर्षीय राजपक्षे को छिपना पड़ा। उन्होंने एलान किया था कि 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे। श्रीलंकाई अथारिटी की ओर से आज इस बात की पुष्टि की गई कि देश के रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिलने के बाद गोटाबाया अपनी पत्नी और दो बाडीगार्ड के साथ मालदीव्स चल गए हैं।बुधवार की सुबह गोटाबाया मालदीव्स के वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किए।

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *