ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सविधान को बदलना चाहते है–चैतन्य बिट्टू बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल

सविधान को बदलना चाहते है–चैतन्य बिट्टू बघेल

पाटन । छग के पूर्व सी एम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बिट्टू बघेल ने पहली बार ग्राम पचपेड़ी मे मुखर होकर दूर्ग लोकसभा के काँग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष मे जनसम्पर्क करते हुए अपनी बात कही। उन्होंने कहा की यह चुनाव राजेन्द्र साहु नही भूपेश बघेल लड़ रहे है।यही समझ कर आप मतदान करे।जो साँसद पांच साल तक आपके गाँव नही आया।उसको सबक सिखाने की बारी आ गई है।कांग्रेस जो कहती है वह करती है।

भाजपा के लोग चार सौ सीट लाकर सविधान को बदलने की बात करते है।जिसका हम सब मिलकर मुह तोड़ जवाब दे। इस दौरान उन्होंने कहा की पांच साल के निष्क्रिय सासद को सबक सीखाने की बारी आ गई है।कांग्रेस नेता चैतन्य बिट्टू बघेल ने कहा की जो लोग पांच साल तक आपके सुख दुख में भागीदार बने है। उनका साथ देवे।

मुख्यमंत्री के पुत्र चेतन्य बघेल ग्राम पचपेड़ी के बाद औंधी, नारधी बटग पाहदा अमलेश्वर अमलेश्वरडीह कोपेडीह महुदा झीठ मोतीपुर जामगांव एम रुही सावनी बठेना नगर पंचायत पाटन के अटारी वार्ड देवादा फुंडा ग्राम गोडपेड्री सेलूद के बाद अंत मे ग्राम पतोरा मे भी जाकर राजेन्द्र साहू के पक्ष मे मतदात करने की अपील की।इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से चैतन्य बिट्टू बघेल के अलावा जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे, ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत दूर्ग की पूर्व सदस्य जयश्री वर्मा, कौसल चन्द्राकर, पुरुषोत्तम तिवारी,सन्तोसी तिवारी,अस्वनी साहु, रामकुमार बंदे,सुरेश कपूर, रमेश कस्यप सहित सेकड़ो कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जनसपंर्क कार्यक्रम में शामिल हुए

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *