ताज़ा खबर
Home / Raipur / अभिभावकों की मांग पर विधायक ,मुख्यमंत्री से स्कूलों में सीट बढ़ाने की गुजारिश

अभिभावकों की मांग पर विधायक ,मुख्यमंत्री से स्कूलों में सीट बढ़ाने की गुजारिश

रायपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बड़ी संख्या में अभिभावकों के आवेदन आने के बाद रायपुर-पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने सीट बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से सीट बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव को सीटों को बढ़ाने पर विचार करने के लिए निर्देश दिया है।पिछले साल प्रदेश में 52 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले थे। तब सरकारी अफसरों, वैज्ञानिक, इंजीनियर और डाक्टरों ने भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल कराया था। रायपुर के पीटीएस माना में पदस्थ डीएसपी ने अपने दो बच्चों के नाम सरकारी स्कूल में लिखवाया है।पिछले साल प्रदेश में 52 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले थे। तब सरकारी अफसरों, वैज्ञानिक, इंजीनियर और डाक्टरों ने भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल कराया था।  पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 के पार्षद और एमआइसी सदस्य आकाश तिवारी ने रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर सीट बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर हर कक्षा में 10 सीट भी बढ़ा दी जाए, तो कम से कम 500 बच्चों को अतिरिक्त प्रवेश दिया जा सकता है। 

About jagatadmin

Check Also

बिजली गुल होने का मैसेज भेजकर हो रही ठगी..

रायपुर। रायपुर पुलिस ने स्कैम अलर्ट जारी किया है। नया स्कैम अलर्ट बिजली कनेक्शन, बिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *