ताज़ा खबर
Home / देश / 5 हज़ार रुपये का रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार
5 हज़ार रुपये का रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार

5 हज़ार रुपये का रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार

लखनऊ। एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर माल थाने के दरोगा बलकरन सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी दरोगा शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

माल के सुरती खेड़ा निवासी फुरकान और आरिफ के बीच दस बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 17 जनवरी को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। फुरकान के पक्ष के कई लोग चोटिल हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की थी। फुरकान ने तहरीर भी दी थी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। बाद में फुरकान व आरिफ दोनों लोगों ने केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था।

मामले में कोर्ट ने जब पुलिस से रिपोर्ट मांगी तो दरोगा बलकरन सिंह ने फुरकान से उनके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। फुरकान ने एंटी करप्शन से मामले की शिकायत की। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर नुरुल हुदा ने बताया कि दरोगा को घूस लेते पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। बृहस्पतिवार को जब फुरकान ने दरोगा बलकरन सिंह को पांच हजार रुपये दिए तो टीम ने तुरंत रंगेहाथ उसे दबोच लिया।

फुरकान के मुताबिक मारपीट के दौरान उनके भाइयों को गंभीर चोटें आई थीं। सिर फट गया था। इसके बावजूद माल पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। ऐसे में माल पुलिस भी सवालों के घेरे में है। वहीं, पीड़ित से दरोगा रिश्वत मांग रहा था मगर थाने की पुलिस से लेकर अफसरों तक को भनक तक नहीं थी। इसी के चलते एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई की।

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *