ताज़ा खबर
Home / Rajasthan / सजी-धजी दो दुल्हनों को छोड़कर चले गए दूल्हे

सजी-धजी दो दुल्हनों को छोड़कर चले गए दूल्हे

राजस्थान  भरतपुर में दहेज नहीं देने पर विदाई के समय सजी-धजी दो दुल्हनों को छोड़ कर दूल्हे चले गए.दरअसल वहां दो चचेरी बहनों की शादी दो सगे भाइयों के साथ बीती रात संपन्न हुई और सुबह जब विदाई होनी थी तो दूल्हे पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग कर दी. मामला बयाना थाना के सिकंदरा गांव का है, जहां के निवासी दो चचेरी बहन सुषमा भारती और राजकुमारी की शादी बीती रात संपन्न हुई थी. सुबह दोनों दुल्हनों की विदाई होनी थी मगर विदाई के समय दूल्हे के परिजनों ने ढाई लाख रुपये और मोटरसाइकिल दहेज में देने की मांग की. दुल्हनों के माता-पिता ने जब उनकी मांग पूरी नहीं की.

फिर दोनों दूल्हे विदाई के समय सजी-धजी दोनों दुल्हनों को छोड़कर चले गए. इस घटना के बाद दोनों दुल्हन अपने परिजनों के साथ बयाना थाने पहुंची व दहेज के लोभी दूल्हों के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी रामपुरा निवासी गौरव और पवन के साथ हुई थी.

बीती रात दोनों दूल्हे बारात लेकर आए थे. रात में शादी हो गई थी और सात फेरे भी पड़ गए थे. शादी संपन्न होने के बाद आज सुबह जब दोनों दुल्हनों की विदाई होने वाली थी, तभी दूल्हे के परिजन दहेज की मांग के लिए अड़ गए. जब दहेज की मांग पूरी नहीं की तो सजी-धजी दुल्हनों को छोड़कर दोनों दूल्हे बारात को लेकर वापस लौट गए.

फिलहाल पुलिस ने शिकायत ले ली है और जांच की जा रही है. इस मामले में दुल्हन सुषमा भारती ने कहा कि हम दोनों बहनों की शादी संपन्न हो गयी थी और फेरे भी आज सुबह हमारी ससुराल के लिए विदाई होनी थी मगर दूल्हे के परिजनों ने 5 लाख रूपये, मोटर साइकिल और सोने के कुछ आभूषण दहेज़ में मांगे थे. वहीं, पूर्व सरपंच तेज सिंह ने बताया कि गांव में दो चचेरी बहनों की शादी हुई थी लेकिन सुबह विदाई के वक्त दूल्हे के परिजन 5 लाख रूपये और बाइक मांगने लगे जब दहेज़ नहीं दिया तो दुल्हनों को छोड़कर चले गए है, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की जा रही है.

About jagatadmin

Check Also

पटरी से उतरीं साबरमती सुपरफास्ट की बोगियां, ब्रेक लगाने के बाद भी नहीं रुकी ट्रेन

राजस्थान : राजस्थान के अजमेर में आज (18 मार्च 2024) तड़के साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *