ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / शौचालय को अपग्रेड कर और बेहतर बनाएंगे ,भिलाई निगम का क्लीन टायलेट कैम्पेन

शौचालय को अपग्रेड कर और बेहतर बनाएंगे ,भिलाई निगम का क्लीन टायलेट कैम्पेन

भिलाई नगर । भिलाई निगम क्षेत्र मे बनाए गए समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों को अपग्रेड किया जाएगा। शौचालयों को पहले से और बेहतर बनाने के लिए भिलाई निगम द्वारा क्लीन टायलेट कैम्पेन के थीम पर कार्य करेगी  ताकि शहर के अधिक से अधिक लोग सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करे । निगम क्षेत्र मे और सामुदायिक शौचालय निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए स्थल  चयन कर जोन कार्यालय से प्रस्ताव मंगाया गया है। आयुक्त रोहित व्यास ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के पूर्व सभी आवश्यक  तैयारी कर लेने के निर्देश जनस्वास्थ विभाग को दिए है तारतम्य मे अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में भिलाई निगम जुटा हुआ है। निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सड़क किनारे धूल मिट्टी तथा झिल्ली पन्नी की सफाई, नाली सफाई इत्यादि कार्य को योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है।  सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर सफाई की जा रही है, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में भिलाई निगम को उत्कृष्ठ स्थान मिल सके। सर्वेक्षण की तैयारी और क्लीन टायलेट कैम्पेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक में  स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्पेन 25 दिसंबर तक चलेगा।

जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय , सार्वजनिक यूरिनल की आवश्यकता है तो स्थल चयन कर निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर मांगा गया है। सार्वजनिक शौचालय में आवश्यक संधारण, माॅडल शौचालय में परिवर्तन करते हुए पीवीसी एवं एसीपी सीट से शौचालयों को आकर्षक बनाने अपग्रेड किया जाएगा। 2014 से पहले बने सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल तथा पेट्रोल पंप में निर्मित शौचालय को तोड़कर नया शौचायल निर्माण किए जाने हेतु प्रस्ताव मांगा गया है। सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को सुधार कर स्वच्छता श्रृंगार में जोड़ने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।। बैठक में सभी जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं पीआईयू उपस्थित थे।

 

About jagatadmin

Check Also

CBI एक्शन मोड में,PSC घोटाले में शामिल आरोपियों का पासपोर्ट होगा रद्द

PSC घोटाले में शामिल आरोपियों का पासपोर्ट होगा रद्द

रायपुर। पीएससी-2021 की परीक्षा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *