ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / चरोदा नगर निगम के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

चरोदा नगर निगम के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

भिलाई चरोदा निगम भाजपा के चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में सभी 40 वार्डो में हेल्थ क्लीनिक तथा भिलाई तीन में 100 बिस्तर वाला अस्पताल खोलने की घोषणा की।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने भिलाई चरोदा को नगर निगम बनाते हुए विकास की एक नई राह बनाई। इस क्षेत्र का बदला हुआ जो स्वरूप दिख रहा है वो भाजपा की ही देन है, परंतु बीते तीन वर्षों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपेक्षा का शिकार भिलाई चरोदा निगम रहा है, जबकि मुख्यमंत्री का यह गृह नगर है।

भाजपा शासनकाल में प्रारंभ नगर की जीवनदायिनी जल आवर्धन योजना, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के काम रोक दिए गए। व्यावसायिक परिसर का भी आवंटन नही किया गया।शहर के विकास के लिए स्वीकृत 125 करोड़ से भी अधिक राशि भी कांग्रेस सरकार बनते ही वापस बुला ली गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की अनदेखी की वजह से प्रधानमंत्री आवास लोगों को नही मिल पा रहा है। युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का अपना वादा भी कांग्रेस सरकार भूल गई है।

गरीबों को 350 से बढ़ाकर 1000 रुपये पेंशन के वादे से भी वे मुकर गए है। शराबबंदी का वादा पूरा करना तो दूर की बात घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है।

भाजपा का वादा

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में नगर निगम क्षेत्र के गांव एवं शहरी क्षेत्र के तालाबों का संरक्षण, संवर्धन एवं सुंदरीकरण, निगम क्षेत्र स्थित मुक्तिधामों का समुचित विकास, पालीटेक्निक महाविद्यालय एवं आइटीआइ सहित कौशल विकास प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना को सभी घरों में

क्रियान्वित कर प्रत्येक घर में शुद्ध जल की नल से व्यवस्था, गरीब और मजदूरों को आबादी भूमि का पट्टा देकर सम्मान एवं अधिकार प्रदान करना, कन्या महाविद्यालय एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण,

100 बिस्तर का अस्पताल ट्रामा (आपातकालीन) व स्वसन संबंधी रोगों के उपचार हेतु सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण, विशेषज्ञों की सलाह से प्रदूषण मुक्त भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र का निर्माण सहित अनेक विकास कार्य का संकल्प लिया।

About jagatadmin

Check Also

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस,बागेश्वर महाराज की कथा का खर्च जुड़ेगा भाजपा प्रत्याशी के खाते में

कोरबा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथा कार्यक्रम में हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *