ताज़ा खबर
Home / Dantewada / 15 साल की लड़की को 50 हजार में बेचा

15 साल की लड़की को 50 हजार में बेचा

दंतेवाड़ा जिले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग को मध्य प्रदेश के शाजापुर में दूसरी महिला को 50 हजार रुपए में बेच दिया। जिस महिला के पास बेचा गया उसने नाबालिग की जबरदस्ती 28 साल के एक युवक से शादी करवा दी। मामले के 10 महीने बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर युवक और खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जिस महिला ने युवती को बेचा था उसकी मौत हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, 28 जून 2021 को दंतेवाड़ा की रहने वाली देवी स्वामी ने सिटी कोतवाली में अपने घर काम करने वाली नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन के माकडोन थाना प्रभारी ने बीजापुर के बांगापाल थाना में फोन कर नाबालिग की उज्जैन के सखी वन स्टॉप सेंटर में होने की जानकारी दी। इसके बाद बांगापाल पुलिस ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में नाबालिग के बारे में बताया। SP सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश के बाद जवानों की एक टीम बनाकर उज्जैन भेजा गया।

नाबालिग उज्जैन के सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची थी। उसने वहां मौजूद अधिकारियों और पुलिस को बताया कि उसकी जबरदस्ती शादी करवाई गई है। दंतेवाड़ा की देवी स्वामी ने उसे शाजापुर की महिला किरण परमार को 50 हजार रुपए में बेच दिया था। इसके बाद किरण ने उज्जैन के एक युवक जितेंद्र सिंह परिहार (28) के साथ जबरदस्ती शादी करवा दी। नाबालिग ने पुलिस को बताया वो किसी तरह से भागकर सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची।

जिसने लिखवाई रिपोर्ट वही निकली मुख्य आरोपी
दंतेवाड़ा के SP सिधार्थ तिवारी ने बताया कि, जानकारी मिलते ही जवानों की एक टीम बनाकर फौरन उज्जैन भेजा गया था। वहां स्थानीय पुलिस की मदद से नाबालिग को सकुशल दंतेवाड़ा लाया गया। आरोपी किरण परमार और जितेंद्र सिंह परिहार इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन्हें दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले की प्रार्थी, देवी स्वामी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, वही इस मामले की मुख्य आरोपी निकली, जिसकी मौत हो चुकी है।

इस मामले के उजागर होने के बाद पुलिस इसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के साथ दूसरे एंगल से भी देख रही है। अधिकारियों ने कहा कि नाबालिग को शहरों में ले जाकर शादी के लिए बेचने का यह पहला मामला है। इस पर और पड़ताल करेंगे। शादी के लिए नाबालिग या फिर युवतियों की खरीद-फरोख्त की जा रही होगी तो पुलिस ऐसे रैकेट का जल्द ही पर्दाफाश करेगी।

About jagatadmin

Check Also

ट्रेन में RPF जवान ने की फायरिंग, ASI समेत चार यात्रियों की मौत

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *