ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / विधानसभा चुनाव : 1.14 लाख की साड़ी जप्त, 5 मोटरसायकल में कर रहे थे परिवहन

विधानसभा चुनाव : 1.14 लाख की साड़ी जप्त, 5 मोटरसायकल में कर रहे थे परिवहन

बसना विधानसभा क्षेत्र में साड़ी जप्ती का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। बसना पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में 09 व्यक्तियों द्वारा 5 मोटरसाइकिल 950 नग 114000 रुपये की साड़ी जप्त कर विवेचना में लिया है। बसना थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वाले सामाग्री रखने की शिकायत पर विधानसभा क्षेत्र के बसना-छांदनपुर सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-53 सड़क की ओर रवाना हुआ था कि वाहन चेकिंग के दौरान चार व्यक्ति तीन मोटर सायकल में आते हुए दिखे जो अपने मोटर सायकल के पीछे में प्लास्टिक बोरियों में कुछ समान बांध कर रखे हुए थे जिन्हे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेमदास पिता दानियल दास उम्र 46 वर्ष, दिनेश साव पिता निंद्रा प्रसाद साद उम्र 46 वर्ष, रामेश्वर चौहान पिता साधुराम चौहान, रामलाल मुखर्जी पिता आहिबरन मुखर्जी उम्र 42 वर्ष निवासी सिरको थाना बसना का होना बताये |

जिनके मोटर सायकल मे बंधे समान को चेक करने पर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीडी 6994 में दो सफेद बोरी में 50-50 नग कुल 100 नग साडी जो संदेही दिनेश साव व प्रेम दास का होना बताये, मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 सीएफ 9483 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 200 नग साड़ी जो रामेश्वर चौहान का होना, मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 के 9504 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 200 नग साडी जो रामलाल मुखर्जी का होना बताये। उक्त साड़ी रखने के संबंध में व परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर कुल 500 नग साड़ी कीमती करीबन 60000 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त तीन नग मोटर सायकल किमती करीबन 50000 रूपये को जप्त किया।

जबकि दूसरे मामले में पुलिस पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग के दौरान बसना बिलाईगढ़ रोड़ खेमडा तालाब के पास 05 व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 के 9929 के पीछे एवं मोटर सायकल के सामने मे प्लास्टिक बोरियों में कुछ समान बांध कर रखे हुए खडे थे जिन्हे संदेह के आधार पर नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम जय किशन पटेल पिता भोजकुमार पटेल उम्र 24 वर्ष, यशवंत सोनी पिता धनराम सोनी उम्र 27 वर्ष, विजय चौहान पिता बेनीप्रसाद चौहान उम्र 18 वर्ष, सुरेश साव पिता परदेशी साव उम्र 19 वर्ष, देवराज यादव पिता शिशुपाल यादव उम्र 22 वर्ष सभी निवासी खुर्सीपहार थाना बसना का निवासी होना बताये जिनके मोटर सायकल मे बंधे समान को चेक करने पर तीन छोटे बडे प्लास्टिक बोरी मे कुल 450 नग साडी मिला।

उक्त साड़ी रखने के संबंध में व परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर कोई दस्तावेज नहीं होना पाया। जिसके कारण कुल 450 नग साडी कीमती करीबन 54000 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त एक नग मोटर सायकल किमती करीबन 15000 रूपये को जप्त कर विवेचना में लिया। कार्यवाही में थाना बसना प्रभारी सहित प्रआर देवेन्द्र कुमार निषाद, महेन्द्र पटेल, आरक्षक कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, कोमल साहू, बसंत जोल्हे, ओमप्रकाश निराला, किशोर साहू, सुधीर प्रधान, छत्रपाल पटेल, त्रिनाथ प्रधान और चितरंजन प्रधान का योगदान रहा।

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *