ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / ग्रामीन क्षेत्र के सभी मंडलो में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर

ग्रामीन क्षेत्र के सभी मंडलो में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर

दुर्ग: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विजय बघेल जी के प्रचार में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर।आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सांसद व प्रत्याशी विजय बघेल जी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया।कहा मोदी जी की गारंटी पर है सभी को भरोसा। जन संपर्क के दौरान कार्यक्रम में विधायक ललित चन्द्राकर के साथ मुख्य रूप से जिला मंत्री रोहित साहू जी,जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू  उपस्थित रहे।ग्राम पिसेगांव,अछोटी,विनायकपुर, आमटी,निकुम,तिरगा, झोला, खांडा,बिरिझर,चंगोरी,थनोद इन गांवों में किया जनसमर्क।

इस अवसर पर विधायक चन्द्राकर ने कहा कि इसमें दो मत नहीं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरगामी सोच वाले कई ऐसे निर्णय है जिससे हमारा देश आज आत्मनिर्भर बन चुका है कई ऐसे विकास कार्य है जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते थे ऐसे कई जनहित कार्य योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक का भी जीवन का उत्थान हुआ है संपन्न विधानसभा चुनाव में भी मोदी जीके गारंटी पर आम जनमानस ने भरोसा जताते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी और उनका भरोसा अभी भी बरकरार है और इस लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ

करते हुए विधायक ने कहा कि ये चुनाव देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया। उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। इसलिए आप सभी भाजपा प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी को पुनः सांसद बनाइये, ये आग्रह आप सभी से करता हूँ।

आगे विधायक ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि  9 करोड़ महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, बाबा साहब भीमराव से जुड़े पंचतीर्थ बने, आदिवासी सेनानियों को समर्पित जनजातीय संग्रहालय का निर्माण, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से 38 लाख किसान लाभान्वित, रोजगार के 10 लाख अवसरों का सृजन, मुफ्त टिका लगा लगभग 221 करोड़, अब तक कुल 19 नए एम्स बने, देश का कृषि बजट 5 गुना बढ़कर हुआ1.25 लाख करोड़ से अधिक, स्वच्छ भारत अभियान बना राष्ट्रीय आंदोलन,3.68 लाख करोड़ का खाद सब्सिडी 3 वर्षों में, 9 वर्षों में 6.53 लाख नए प्राइमरी स्कूल बने जबकि 70 साल में 6.37 लाख स्कूल ही बने थे। देश के हर गांव तक पहुची बिजली,53 हजार868 km बढ़ा राष्ट्रीय राजमार्ग,11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाये गए, पिछड़ा वर्ग को मेडिकल शिक्षा में भी  27 प्रतिशत आरक्षण, लोक सभा एवं राज्य विधानसभाओ में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटे आरक्षित, आर्थिक कमजोर वर्गों को भी नोकरी में मिला10 प्रतिशत आरक्षण,350 लाख करोड़ जीडीपी दोगुने से भी अधिक बढ़ा।भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर, देशभर में260 नए मेडिकल कॉलेज बने।मेडिकल सीटें51 हजार से बढ़कर 1लाख से अधिक हुई। सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम की सुरुवात।जनजातियों के उपनाम में त्रुटियों का निराकरण कर उन्हें एसटी वर्ग का दर्जा दिया। 34 लाख परिवारों को मिला नल से जल।

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 1078 गांवो के विधुतीकरण, अटल पेंसन योजना में 10 लाख से अधिक लोग नामित, पीएम जन धन योजना के तहत 1.70 करोड़ से अधिक लोगों के खाते खोले गए, आयुष्मान भारत मे 2 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये गये,5 लाख तक मुफ्त इलाज।छत्तीसगढ़ में215 जनऔषधि केंद्र संचालित।प्रदेश के 34 लाख से अधिक महिलाओं को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन।37 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 6700 करोड़ से अधिक का लाभ। 3153 km से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण, 32 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण।भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर विशाखा पट्टनम और रायपुर धनबाद इकोनॉमिक कोरिडोर का हो रहा निर्माण। छत्तीसगढ़ में खुले 6 नए मेडिकल कालेज।धान पर दो साल का बकाया बोनस का एकमुश्त भुगतान।प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी 3100 रुपये में रिकार्ड 1.50 करोड़ टन खरीदी हुई। महतारी वंदन में 80 लाख से अधिक महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना देने का निर्णय।युवाओं को मिलेगा न्याय पीएससी घोटाले की होगी सीबीआई जांच। तेंदूपत्ता 5500 रुपये प्रति मानक बोरा खरीदी का निर्णय।छत्तीसगढ़ के18 लाख परिवारों को मिलेगी पक्की छत।रामलला दर्शन योजना को कैबिनेट की मंजूरी।

इस अवसर पर जिला मंत्री व विधानसभा सहसंयोजक रोहित साहू जी  जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन जी,मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी,पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे जी,शिव कुमारी वैष्णव जी,जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर जी,सरपंच गुलाब बाई जी,महिला मोर्चा अध्यक्ष यामिनी हरमुख जी,दिव्या साहू जी,पुष्पा ठाकुर जी, सरपंच(भोथली) सुरेश साहू जी,मांग सिंग रजक, धनेश्वर देशमुख, कामत बेलचंदन, दौलत देशमुख, माहेश्वर देशमुख, गजाधर ठाकुर, लीलेश्वरी देशमुख जी ,मोरजध्वज यादव,कामता दिल्लीवार,टूम्मन कोसे, छगन दिल्लीवार, नंदकिशोर, घनश्याम दिल्लीवार,रोशन निषाद,अनिता यादव,सिमा देशमुख, सविता कोसे व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण व देव तुल्य जनता उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *