


दिल्ली-एनसीआर में जहां मौसम ने करवट ली तो वहीं बिहार, यूपी के लोग हीट वेव को झेल रहे है। लू के कहर से अब तक 200 लोगों की मौत हो गई है।हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।


जानकारी के अनुसार, यूपी में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। अकेले बलिया में 69लोगों की मौत हो गई है। वहीं बिहार में भीषण गर्मी से अबतक करीब 50से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है, हालांकि जिलों के डीएम, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि नहीं की जा रही है। न औपचारिक तौर पर आकड़ा जारी किया जा रहा है।
गर्मी की वजह से हार्ट और बीपी, अस्थमा, Dehydration, उल्टी, पेट खराब होना की वजह से मौत हो रही है इतना ही नबीं बिहार के नवादा में हीटेवेव की चपेट में आने से SI की मौत हो गई। साथ ही चार लोगों की मौत हो गई है।
पीटीआई के मुताबिक, ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक बालासोर जिले का अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति था. अब तक लू की वजह से कथित तौर पर 20लोगों की मौत की सूचना मिली है।