ताज़ा खबर
Home / Bilaspur / VIP नंबरों की ई-नीलामी,0001, कीमत एक लाख रुपए

VIP नंबरों की ई-नीलामी,0001, कीमत एक लाख रुपए

बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य परिवहन विभाग (RTO) ने अब वाहनों में VIP नंबर ले ई-टेंडरिंग की व्यवस्था की है। विभाग ने ऑनलाइन नीलामी के लिए चार दरें तय की हैं। इसके मुताबिक अब 641 तरह के VIP नंबरों की ई-नीलामी होगी। इसमें 0001 नंबर लेने के लिए निजी वाहन मालिकों को पहले एक लाख रुपए जमा करना होगा। यह उस नंबर का बेस रेट रहेगा।

तय राशि जमा करने पर ही वाहन मालिक नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेगा। इसी तरह अन्य VIP और च्वाइस नंबरों के लिए वाहन मालिकों को 30 हजार, 50 हजार और 80 हजार रुपए जमा कर नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

दरअसल, नए वाहन खरीदने और उसका रजिस्ट्रेशन कराते समय अपने पसंदीदा नंबरों के लिए वाहन मालिकों में VIP नंबर रखने का ट्रेंड बढ़ गया है। ज्यादातर रसूखदार अपने सभी गाड़ियों में एक ही सीरीज के नंबर रखने या फिर VIP नंबर लेने के लिए ऊंची कीमत देने के लिए भी तैयार रहते हैं।

पहले वाहन मालिकों को VIP नंबर के लिए 5 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ता था। अब VIP नंबर का चलन बढ़ने के बाद RTO ने भी अब ऐसे VIP नंबरों को ई-नीलामी में रखा है।

परिवहन विभाग के अफसरों ने बताया कि VIP नंबरों की ई-नीलामी होगी। इसमें सर्वाधिक राशि की बोली लगाने वाले को एच-1 घोषित किया जाएगा। उन्हें बोली लगाने के सात दिनों के भीतर निर्धारित राशि जमा करनी होगी। अगर कोई VIP नंबर नीलाम नहीं होता है तो उसे सामान्य दर पर ही राज्य सरकार की गाड़ियों को आवंटित किया जा सकेगा।

0007, 0009 और 0786 के लिए 80 हजार रुपए तय
परिवहन विभाग ने अलग- अलग सीरीज के नंबरों की नीलामी करने के लिए आदेश जारी किया है। इसमें सर्वाधिक लोकप्रिय नंबर 0007, 0009 और 0786 नंबर के गाड़ी में चढ़ने के शौक रखने वाले को इन नंबरों में नीलामी की बोली लगाने के लिए 80 हजार रूपए से शुरुआत होगी। इन नंबरों के एक से अधिक खरीदार बोली लगाते हैं तो जो सर्वाधिक रकम की बोली लगाएगा उसे इस नंबर को जारी किया जाएगा।

 सीरीज के लिए चुकाने होंगे 50 हजार
राज्य परिवहन कार्यालय ने ऑनलाइन नीलामी के लिए चार दरे तय की है। इसमें 50 हजार रूपए में 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0008, 0100, 0404, 1111, 1234, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999, 1000, 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000, 8000 और 9000 नंबर के लिए बोली लगाई जा सकती है। जिस नंबर के लिए सर्वाधिक बोली लगेगी वो नंबर वाहन मालिक के लिए बुक हो जाएगी।

30 हजार में मिल जाएंगे ये नंबर की सीरीज
गाड़ियों के लिए 30 हजार में भी VIP नंबर की सीरीज मिल जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने 0010, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0090, 0099, 0101, 0111, 0123, 0200, 0202, 0222, 0234, 0300, 0330, 0333, 0400, 0444, 0500, 0505, 0555, 0600, 0606, 0666, 0700, 0707, 0777, 0800, 0808, 0888, 0900, 0909, 0999, 1001, 1010, 1212, 2002, 2020, 3003, 3030, 3456, 4040, 5005, 5050, 6060, 7007, 7070, 8008, 8080, 9009 और 9090 नंबर मिल जाएगी। इन नंबरों के लिए वाहन मालिकों 30 हजार रुपए में बोली लगानी होगी।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *