



भारत और श्रीलंका ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस समझौते के तहत भारत श्रीलंका के पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली (Trincomalee) में 100 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र को डेवलप करने के लिए मदद करेगा। इस संयंत्र के लिए शुक्रवार को श्रीलंका के वित्त मंत्रालय में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर समारोह संपन्न हुआ। भारतीय मिशन ने बयान जारी कर कहा कि समपुर में संयंत्र को विकसित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है।



भारत और श्रीलंका ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस समझौते के तहत भारत श्रीलंका के पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली (Trincomalee) में 100 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र को डेवलप करने के लिए मदद करेगा। इस संयंत्र के लिए शुक्रवार को श्रीलंका के वित्त मंत्रालय में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर समारोह संपन्न हुआ। भारतीय मिशन ने बयान जारी कर कहा कि समपुर में संयंत्र को विकसित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है।
जारी बयान में कहा गया है कि श्रीलंका के साथ हमारा सहयोग सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए पड़ोसी देश को भारत की ओर से दी गई 100 मिलियन अमेरिकी डालर की लाइन आफ क्रेडिट (Line of Credit) के कार्यान्वयन के साथ मजबूत होगा। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के साथ दोनों पक्षों के निजी क्षेत्र में महत्वपूर्ण रुचि है। आने वाले वर्षों में इस सहयोग के और बढ़ने की संभावना है। मालूम हो कि समपुर में एक थर्मल पावर प्लांट बनाने के लिए एनटीपीसी के साथ 2013 में समझौता हुआ था जिसे बाद में अधूरा छोड़ दिया गया था।
Jagatbhumi Just another WordPress site
