ताज़ा खबर
Home / देश / पेपर लीक में बड़ा एक्शन, दो घंटे पहले देते थे पेपर, मार्कशीट गिरवी रखकर वसूले थे लाखो

पेपर लीक में बड़ा एक्शन, दो घंटे पहले देते थे पेपर, मार्कशीट गिरवी रखकर वसूले थे लाखो

उत्तरप्रदेश :-यूपी एसटीएफ और सिद्धार्थनगर की पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि यह गैंग अभ्यर्थियों की मार्कशीट और स्टाम्प पेपर गिरवी रखवा कर, उनको व्हाट्सएप के माध्यम से 2 घंटे पहले पेपर उपलब्ध करवाता था.

इन चारों आरोपियों को नेपाल सीमा पर स्थित कोटिया बाजार एसएसबी कैंप रोड से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया एक अभियुक्त पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का रहने वाला है. उसका नाम बिट्टू कुमार यादव है.

इसके साथ देवरिया निवासी संजय कुमार गौड़, नटराज प्रजापति, जितेंद्र कुमार भारती को भी पुलिस ने दबोच लिया है. पकड़े गए इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकल सामग्री, कैश व अन्‍य सामग्री बरामद की गई है.

दरअसल, 17 और 18 फरवरी को यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में काफी तादाद में सॉल्वर्स को पकड़ा गया है. सिद्धार्थनगर में भी कई लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. इसी क्रम में बीते दिन इस मामले में चार और आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. इन आरोपियों में संजय कुमार गौड़ पूर्व में भी साइबर थाना लखनऊ से परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ द्वारा जेल भेजा जा चुका है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी गैंग बनाकर कई स्टूडेंट से ओरिजिनल मार्कशीट, ब्लैंक चेक, एडवांस रुपये, एडमिट कार्ड आदि अपने पास गिरवी रखवाते थे. फिर परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र उपलब्ध करा कर इन लोगों को दे देते थे.

पकड़े गए आरोपियों के पास से 32 मार्कशीट, जिसमें कई अभ्यर्थियों की ओरिजिनल मार्कशीट है. ओरिजिनल प्रमाण पत्र, पासबुक, चेक, चेक बुक, स्टाम्प पेपर, एडमिट कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी को सिद्धार्थनगर में एसओजी, सर्विलांस सेल, STF यूनिट गोरखपुर एवं पुलिस द्वारा प्रदेश में आयोजित पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने भले ही पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके बाद भी ‘मुन्‍ना भाइयों’ के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी चल रही है. इसके तार पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं.

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *