ताज़ा खबर
Home / चुनाव / नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत

नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत

 दिल्ली:  नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी  ने बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही दिल्ली एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन का अंत हो गया है। बता दें कि 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। एमसीडी चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे।

राज्य चुनाव आयोग की ओर से घोषित अंतिम परिणामों के मुताबिक, AAP ने MCD के तहत 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की है। एग्जिट पोल में BJP को बड़ी हार का अनुमान लगाया गया था, लेकिन भाजपा ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दी और 104 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस के 9 प्रत्याशियों जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली है।

15 साल से भारतीय जनता पार्टी काबिज थी। गंदगी और भ्रष्टाचार को लेकर काफी सवाल उठते रहे हैं। कूड़े के ढेर का मुद्दा भी आम आदमी पार्टी ने बनाया। भाजपा इन आरोपों का सही से जवाब नहीं दे पाई। नगर निगम के कामकाज से भी वोटर भाजपा से काफी नाराज थे। इसका असर हुआ कि वो वोट देने के लिए बाहर ही नहीं निकले, जबकि आम आदमी पार्टी इसका फायदा उठाने में कामयाब हो गई।

About jagatadmin

Check Also

चीन में दिखा जासूसी गुब्बारा, आरोप लगने पर अमेरिका ने दी सफाई

चीन: एयरस्पेस में संदिग्ध गुब्बारे के दिखने से हड़कंप मच गया है. चीन की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *