ताज़ा खबर
Home / देश / फर्जी खाते खोलकर 2000 करोड़ों के लेन-देन का मामला, गिरफ्तार आरोपी ‘महादेव बुक’ एप का सरगना, दुबई से संभालता था कारोबार

फर्जी खाते खोलकर 2000 करोड़ों के लेन-देन का मामला, गिरफ्तार आरोपी ‘महादेव बुक’ एप का सरगना, दुबई से संभालता था कारोबार

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिला के लोगों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर बैंक खाता खुलवाकर उनमें IPL सट्टेबाजी के 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन करवाने वाले मृगांक मिश्रा को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपी मृगांक को प्रतापगढ़ के अदालत में पेश करने के बाद 6 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस गिरोह का नाम महादेव बुक ऑनलाइन ऐप है।

इसका भंडाफोड़ प्रतापगढ़ पुलिस ने मई 2023 में किया था। उसके खिलाफ पुलिस ने लुक-आउट नोटिस जारी करवा रखा था। पुलिस पहले ही इस गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एस.पी अमित कुमार ने बताया कि आईपीएल सट्टे की राशि के लेन-देन के लिए भोले-भाले लोगों के बैंक खाते खुलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश प्रतापगढ़ पुलिस ने मई में किया था। दुबई में बैठकर पूरा कारोबार चलाने वाला गिरोह का सरगना मृगांक मिश्रा शनिवार को मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचा था।

लुक आउट नोटिस के कारण एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। प्रतापगढ़ महिला थाना प्रभारी अरुण खाट के नेतृत्व में मुंबई पहुंची पुलिस टीम ने सरगना मृगांक मिश्रा निवासी मध्यप्रदेश रतलाम को गिरफ्तार कर लिया। रविवार शाम को टीम प्रतापगढ़ पहुंच गई। मृगांक को कोर्ट में पेश कर 6 दिन का पुलिस रिमांड लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है। महादेव बुक नाम के इस ऐप से कुछ ही महीनों में देशभर से 12 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए थे।

क्रिकेट से लेकर चुनाव तक में सट्टा लगाने के लिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते थे। कोरोना महामारी के बाद इस ऐप का कारोबार तेज रफ्तार से आगे बढ़ा। 2021 में कोरोना के काल में बिना दर्शकों के आईपीएल का आयोजन हुआ। उस वक्त महादेव ऐप के जरिए 2 हजार करोड़ से ज्यादा की सट्टेबाजी हुई थी।

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *