ताज़ा खबर
Home / देश / मारे गए किसान-पत्रकार के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा,छत्तीसगढ़-पंजाब के सीएम का ऐलान

मारे गए किसान-पत्रकार के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा,छत्तीसगढ़-पंजाब के सीएम का ऐलान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में मारे गए किसान और पत्रकार के लिए छत्तीसगढ़ और पंजाब के सीएम (CM of Chhattisgarh and Punjab) ने बड़ा ऐलान किया है।

तो वहीं ये दोनों मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel and Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने लखीमपुर-खीरी हिंसा में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपये देने का ऐलान कर दिया है।

मारे गए पत्रकार सहित सभी लोगों को अपनी सरकार की तरफ 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। जबकि वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी में हिंसा की.

घटना के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा आज दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

करीब 30 मिनट तक अजय मिश्रा ने बंद कमरे में शाह से बातचीत की। बीजेपी आलाकमान ने अजय मिश्रा को दिल्ली तलब किया था। उन्होंने समन की बात से इनकार किया था।

माना जा रहा है कि कभी भी अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी हो सकती है। हालांकि सरकार से समझौता होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा था कि एफआईआर के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया जाए।

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *