ताज़ा खबर
Home / देश / केरल बम धमाके पर एक्शन मोड में गृह मंत्री अमित शाह; NIA और NSG को जांच के आदेश

केरल बम धमाके पर एक्शन मोड में गृह मंत्री अमित शाह; NIA और NSG को जांच के आदेश

Kerala : केरल के एर्नाकुलम कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत और 36 लोग घायल हुए हैं। प्रशासन ने एर्नाकुलम के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है। इस पूरे मामले की जांच एनआईए करेगी। वहीं जांच के लिए एनएसजी की टीम भी केरल जाएगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं।

सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है। घायल में दो की हालत गंभीर है।’ वहीं घटना के लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम से बात की है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के बाद चिकित्सकों से ड्यूटी पर आने की अपील की है। वहीं, केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस और अग्निशमन दल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है। केरल में हुए इन सीरियल धमाकों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। एनआईए की टीम जल्द मौके पर पहुंचने वाली है। NIA की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचेगी।

कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाका तो नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक, धमाका कथित तौर पर एक ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई।’

यह ब्लास्ट कलामासेरी में ज़मरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में हुआ है। जहां राज्य भर से लगभग 2,500 श्रद्धालु प्रार्थना सत्र के लिए एकत्र हुए थे। केरल में हुए इन सीरियल धमाकों के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि त्योहारी सीजन और क्रिकेट मैच को देखते हुए यहां पहले से ही सुरक्षा चुस्त है। मुंबई यहूदी सेंटर छबाड़ हाऊस के पास पहले से ही 24 घंटे कड़ी सुरक्षा रहती है।

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *