ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / प्रतिबंधित क्षेत्र से हीरों के साथ गिरफ्तार

प्रतिबंधित क्षेत्र से हीरों के साथ गिरफ्तार

गरियाबंद  पुलिस ने एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को पास से पुलिस ने 24 कैरेट के 71 हीरे बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपी तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी व्यापारी बनकर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बहुमूल्य पत्थर बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर पुलिस की स्पेशल टीम व्यापारी बनकर धुरवागड़ी नाला के पास पहुंची। वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा था।

पुलिस ने खरीदार बनकर बातचीत शुरू की तो आरोपी ने अपना नाम जगमोहन नागेश बताया। साथ ही सफेद कागज में लिपटे 71 हीरे दिखाए।टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पायलिखंड प्रतिबंधित क्षेत्र से हीरों की चोरी की थी। वह इसे बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।

पुलिस ने उसके खिलाफ माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

About jagatadmin

Check Also

जाति प्रमाण पत्र बनाने में अनिवार्य दस्तावेज लगेंगे निगम भिलाई में,

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *