ताज़ा खबर
Home / देश / बालों की विग में छिपाकर लाया था लाखों का सोना, कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर पकड़ा

बालों की विग में छिपाकर लाया था लाखों का सोना, कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर पकड़ा

नई दिल्‍ली. दुबई से एक यात्री इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. वैसे तो सबकुछ ठीक था, लेकिन उसकी लहराती जुल्‍फों ने बरबस ही कस्‍टम अधिकारियों का ध्‍यान खींच लिया. शक हुआ तो कस्‍टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी. कहते हैं न ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ और यही बात उस आदमी पर सटीक बैठी. कस्‍टम की पूछताछ शुरू होते ही उसके चेहरे पर डर साफ दिखने लगा. इसके बाद तो हुआ, वह आपको भी चौंका देगा.

दरअसल, अबु धाबी से आई फ्लाइट से यह व्‍यक्ति उतरा और लगेज लेकर एयरपोर्ट से बाहर आने लगा. गेट पर रूटीन चेकिंग चल रही थी और यह व्‍यक्ति आराम से जुल्‍फें लहराते हुए बाहर जाने लगा. कस्‍टम अधिकारियों को लगा कि इस व्‍यक्ति के बाल असली नहीं हैं और यहीं से उनके मन में शंका आनी शुरू हो गई. अधिकारियों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू कर दी और असलियत सामने आने होश ही उड़ गए.

क्‍या निकला बालों के नीचे
कस्‍टम अधिकारियों को लगा कि जरूर इस व्‍यक्ति ने विग पहन रखी है. यह कन्‍फर्म होते ही कस्‍टम अधिकारियों ने उसकी विग को निकालना शुरू कर दिया. विग हटाते ही पता चला कि यह व्‍यक्ति तो गंजा था और सिर पर पैकेट में भरकर सोना डाल रखा था. इतना ही नहीं उस व्‍यक्ति ने अपने रेक्‍टम यानी गुदा में भी सोने के कैप्‍सूल बनाकर भरे हुए थे.

कितने का था सोना
कस्‍टम अधिकारियों ने उस व्‍यक्ति से सोने के कुल 3 पाउच बरामद किए जो 686 ग्राम के थे. एक पाउच उसकी विग से निकली तो दो उसके रेक्‍टम से निकाले गए. इस गोल्‍ड की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जाती है. आरोपी को कस्‍टम एक्‍ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए जेल भेज दिया गया है.

हर साल 200 टन सोना समग्लिंग
डीआरआई आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि देश में हर साल 150 से 200 टन सोने की समग्लिंक की जाती है. साल 2021-22 में 405 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया था, जो करीब 833 किलोग्राम था. हालांकि, डीआरआई का मानना है कि यह आंकड़ा असल में समग्लिंग हो रहे सोने का 1 फीसदी भी नहीं है, क्‍योंकि 1 टन के लिए 1000 किलोग्राम होता है और सामने आया डाटा सिर्फ 833 किलोग्राम है, जबकि असल में करीब 200 टन सोने की समग्लिंग होती है.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *