ताज़ा खबर
Home / देश / करणी सेना अध्यक्ष की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

राजस्थान: राजधानी जयपुर में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने रोहित राठौर को तो राजस्थान के ही एक गांव से अरेस्ट किया है, वहीं नितिन फौजी को हरियाणा के महेंद्र गढ़ से पकड़ा गया है. यह दोनों उभरते हुए बदमाश हैं और फिलहाल राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राकेश गोदारा के लिए काम करते थे. यह वारदात भी इन दोनों बदमाशों ने राकेश गोदारा के इशारे पर अंजाम दिया है.राजस्थान पुलिस ने मंगलवार की शाम को ही इन दोनों बदमाशों की पहचान कर ली थी.

वहीं पूरी रात चली धरपकड़ और कांबिंग अभियान के दौरान बुधवार की अल सुबह दोनों बदमाशों को अरेस्ट किया गया. अब पुलिस दोनों बदमाशों को भारी सुरक्षा में लेकर जयपुर पहुंच रही है. बता दें कि जयपुर स्थित अपने आवास में विश्राम कर रहे राजपूत नेता और करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.इस वारदात के दौरान क्रास फायरिंग में एक बदमाश नवीन शेखावत मौके पर ही मारा गया था, जबकि नितिन फौजी और रोहित राठौड़ भागने में सफल हो गए थे. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज के आधार पर राजस्थान पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले गैंगस्टर राकेश गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी. उसने अपनी पोस्ट में लिखा था कि गोगामेड़ी उसकी राह में बाधा बन रहे थे, इसलिए उनकी हत्या करा दी.गोदारा ने इसी के साथ उसने अन्य दूसरे लोगों को चेतावनी भी दी थी कि आगे से कोई उसकी राह का रोड़ा बनेगा तो उसे भी यही गति मिलेगी. बता दें कि राकेश गोदारा कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा का शार्गिद है और संपत ने ही गोगामेड़ी की सुपारी राकेश गोदारा को दी थी. संपत नेहरा को भी यह सुपारी अपने गुरु लॉरेंस विश्नोई से मिली थी. इस वारदात के विरोध में सर्व समाज ने आज राजस्थान बंद का ऐलान किया गया है।।

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *