ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / भिलाई निगम क्षेत्र के विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर पहुॅचे भारत सरकार के प्रतिनिधि

भिलाई निगम क्षेत्र के विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर पहुॅचे भारत सरकार के प्रतिनिधि

भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के डायरेक्टर सर्वेश्वर मांझी गृह मंत्रालय भारत सरकार शुक्रवार को सेक्टर-1 में आयोजित संकल्प यात्रा शिविर आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के साथ पहुचे और शिविर स्थल पर लगाये गये प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, पी.एम. विश्वकर्मा, महतारी वंदन, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, टी.बी.रोग निदान, मुद्रा लोन स्वनिधि लोन सहित सभी काउन्टर में घूम-घूम कर जानकारी प्राप्त किये।

उन्होने उज्जवला गैस योजना के हितग्राही जमुना बाई, के.एम. उषा आनंदन, कलपना, अर्चना कुमारी, अंजू साहू, कृष्णा को गैस किट प्रदान किया और पुछा की आपको आवेदन करने में कोई परेशानी तो नही हुई सभी हितग्राही इस बात पर खुशी व्यक्त किये कि बहुत आसानी से हमे आज गैस मिल गया, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद।

मांझी एवं पार्षद शकुन्तला साहू, ईश्वर साहू व नोमिन साहू ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक संगठिका को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किये। मांझी ने आयुष्मान कार्ड लोगो तक पहुॅचे यह सुनिश्चित करने को कहा शिविर की व्यवस्था को देखकर उन्होने निगम भिलाई के कार्यो पर संतोष व्यक्त किया।

शिविर का शुभारंभ प्रातः 9 बजे भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्यचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। इसके बाद शिविर स्थल पर उपस्थित नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, अभियंता आलोक पसीने, शंकर सुमन मेश्राम, अमित एक्का, बसंत प्रधान, जे श्रीनिवास राव, उपासना साहू, अशोक यादव, प्रमोद मिश्रा, सूर्यकांत पाण्डेय, बाल राजू, कुलदीप रोशन सहित उपस्थित नागरिको ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *