ताज़ा खबर
Home / कोयला तस्करीः अभिषेक बनर्जी की साली के घर सीबीआई

कोयला तस्करीः अभिषेक बनर्जी की साली के घर सीबीआई

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार पर सीबीआई की कार्रवाई से सियासत गरमा गई है। सीबीआई ने ममता के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी समेत उनकी पत्नी रुजिरा और साली मेनका गंभीर पर भी शिकंजा कस दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार सीबीआई आज यानि सोमवार को अभिषेक की पत्नी और उनकी साली से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि यह पूछताछ कोयला घोटाले में की जा रही है।

घर पहुंची सीबीआई
ताजा जानकारी के अनुसार सीबीआई अब अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घर पहुंची है। मेनका पर भी कोयला तस्करी में शामिल होने के आरोप हैं। इससे पहले अभिषेक की पत्नी रुजिरा ने सीबीआई से 24 घंटे की मोहलत मांगी थी।

बता दें कि इससे पहले सीबीआई की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पर पहुंची। एजेंसी ने यहां उनकी पत्नी को नोटिस थमाने के बाद उनकी साली मेनका गंभीर को भी नोटिस थमाया और सोमवार को जांच में शामिल होने को कहा।अभिषेक बनर्जी की पत्नी कल सीबीआई के सामने पेश होने की घोषणा की है। रुजिरा ने कहा कि वह  सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए उपलब्ध है।भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को विदेशी करार देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि इसलिए ये लोग कागज दिखाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि रुजिरा थाईलैंड की नागरिक है।टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि भाजपा का कोई सहयोगी दल नहीं है। उनके एकमात्र सहयोगी सीबीआई और ईडी हैं। वे टीएमसी पर दबाव बनाने के लिए अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करने की धमकी दे रहे हैं। जो भी नोटिस जारी किया गया है, उसे कानूनी रूप से निपटाया जाएगा।

 

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *