



धमतरीः सबसे बड़े बांधो मे से एक, गंगरेल की स्थिति इस समय सही नही दिख रही है। बारिश के कारण बांध में पानी की मात्रा बढ़ गई है। इससे बांध के टूटने का खतरा तेज नजर आ रहा है।



हालाकि सरकार नें बांध के चौदह गेटो को खोलने का निर्णय लिया है,जिसके परिणाम स्वरुप स्थिति सामान्य होने की संभावना है।
फिलहाल अभी सारे गेटों से 10 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा, जिससे स्थितेि सामान्य नजर आ रही है। 32 टीएमसी की क्षमता वाले बांध में 93 फीसदी पानी भर गया था। एसे मे बांध के टूटने की संभावना बढ़ जाती है, अगर निर्णय सही समय पर ना लिया जाता तो खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ता।
बांध में प्रति सेकंड 1 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी की आवक है। जिसके कारण ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश का असर दिखाई दे रहा है। नदी किनारे बसे गांवों में मुनादी कराई गई है। इलाके में गोताखोर भी तैनात कर दिए गए हैं।
Jagatbhumi Just another WordPress site
