ताज़ा खबर
Home / देश / पंजाब में AAP ने की दो और उम्मीदवारों की घोषणा, होशियारपुर से डॉ. राज कुमार और आनंदपुर साहिब से मलविंदर कंग को दिया टिकट
पंजाब में AAP ने की दो और उम्मीदवारों की घोषणा, होशियारपुर से डॉ. राज कुमार और आनंदपुर साहिब से मलविंदर कंग को दिया टिकट

पंजाब में AAP ने की दो और उम्मीदवारों की घोषणा, होशियारपुर से डॉ. राज कुमार और आनंदपुर साहिब से मलविंदर कंग को दिया टिकट

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इससे पहले आप ने पहली लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया था उनमें अमृतसर से मौजूदा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, जालंधर से सुशील रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से डॉ बलबीर सिंह शामिल हैं।

बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं। बीते लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से एक सीट जीती थी। तब संगरूर से भगवंत मान ने जीत हासिल की थी। हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद भगवंत मान सूबे के मुख्यमंत्री बन गए और उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए ने 8 और एनडीए ने 4 सीटें जीती थीं।

गौरतलब है कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी। यह लोकसभा चुनाव के मतदान का आखिरी चरण है। इस वोटिंग के बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट ka आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *