



केदारनाथ मंदिर जहां केदार बाबा विराजमान हैं उसे पांडवों ने बनवाया था. उन्हीं पांडवों के बारे में एक कथा और प्रचलित है. कहा जाता है कि पांडव जब की यात्रा पर निकले थे तब उनके साथ एक कुत्ता भी था. युधिष्ठिर उस स्वामी भक्त कुत्ते से इतना प्रेम करते थे कि उसको अपने साथ स्वर्ग लेकर जाने पर अड़ गए गए थे. लेकिन अब पांडवों द्वारा बनवाए गए उसी केदारनाथ मंदिर में कुत्ते के जाने पर बवाल मचा हुआ है.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज घूम रहे हैं. इसमें एक कुत्ते को उसका मालिक केदारनाथ मंदिर में मौजूद नंदी के चरण स्पर्श करवा रहा है. लोग कुत्ते से नंदी को स्पर्श करवाने पर नाराज हैं.इतना ही नहीं बदरी-केदार मंदिर कमेटी (Badri Kedar Temple Committee) ने इसपर कानूनी एक्शन लेने की मांग की है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कहने पर कमेटी के सीईओ ने प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज करवा दी है.
यह कुत्ता नोएडा में रहने वाली हिम्शी त्यागी का है. वायरल वीडियो में कुत्ते के साथ उनके पति रोहन त्यागी उर्फ विकास ही हैं. हिम्शी त्यागी ने बताया कि कि केदारनाथ में मौजूद वह वायरल वीडियो वाला कुत्ता हस्की ब्रीड का है. यह डॉग्स की रशियन ब्रीड है. हिम्शी ने कहा कि हम उसे बिल्कुल अपने बेटे की तरह पालते हैं और उसका नाम ‘नवाब त्यागी’ रखा हुआ है. हिम्शी त्यागी ने आगे बताया कि वीडियोज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनको धमकियां मिल रही हैं.
कुछ ट्रोलर्स बोल रहे हैं कि अब उनको उत्तराखंड में घुसने तक नहीं देंगे. हिम्शी कहती हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और ऐसे लोग उनको रोकने वाले कौन होते हैं.हिम्शी ने बताया कि वह और उनके पति अपनी सोसायटीज के और कुत्तों की भी देखभाल करती हैं. हाल ही में उन्होंने छह कुत्तों को पारगो (Pargo) बीमारी से बचायाहै. इसे कुत्तों के लिए कोरोना जैसा खतरनाक माना जाता है.