ताज़ा खबर
Home / देश / Axis Bank में दिनदहाड़े 7 करोड़ की लूट,ग्राहक बनकर आए थे लुटेरे

Axis Bank में दिनदहाड़े 7 करोड़ की लूट,ग्राहक बनकर आए थे लुटेरे

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़ी बैंक डकैती की घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर 7 करोड़ की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने बैंक मैनेजर को भी चाकू के हमले से घायल कर दिया। घायल बैंक मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 6 से 8 बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे। पहले कुछ बदमाशों ने बाइस से रेकी की थी। इसके बाद कुछ आरोपी कार से आए। आरोपियों ने बैंक में घुसकर 7 करोड़ की लूट की और मैनेजर पर चाकू से हमला कर भाग गए। बैंक का सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने हर तरफ नाकेबंदी कर दी है। पुलिस बैंक और आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि बैंक में लूट करने वाले आरोपियों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About jagatadmin

Check Also

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह का वादा- ’31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा भारत’

गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (21 मार्च) को राज्यसभा को संबोधित किया। गृह मंत्रालय की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *